Advertisement Section

इंडियन ओवरसीज बैंक में 750 पदों पर निकली है अप्रेंटिस की नई वैकेंसी, आवेदन शुरू

Read Time:3 Minute, 9 Second

नई दिल्ली, 3 मार्च। बैंक में अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए नया बैंकिंग जॉब का अपडेट आ गया है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 750 पदों पर अप्रेंटिस की वैकेंसी घोषित की है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in पर शुरू हो गई है। जिसमें योग्य उम्मीदवारों से अंतिम तिथि 9 मार्च तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं इस भर्ती की परीक्षा 16 मार्च को होनी संभावित है।

पदों की डिटेल्स– बैंक कुल 750 पदों पर भर्ती कर रहा है। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
अनारक्षित 368, ओबीसी 171, ईडब्ल्यूएस 66, एससी 111, एसटी 34, कुल 750

योग्यता- इंडियन ओवरसीज बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/118646865.cms

उम्र- 1 मार्च 2025 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को आयुसीमा में छूट मिलेगी।
स्टाइपेंड- मेट्रो शहरों में 15,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों में 12,000 रुपये और अर्ध-शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और व्यक्तिगत साक्षात्कार
आवेदन शुल्क– PwBD उम्मीदवारों के लिए 472 रुपये, SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये और सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये आवेदन शुल्क है।
चयनित अप्रेंटिस को बैंक में स्थायी नौकरी की कोई गारंटी नहीं है। बैंक की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड की धामी कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को मंजूरी दी
Next post 6 मार्च को गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली, नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया निमंत्रण, BJP ने दी नसीहत