Advertisement Section

फाइनल में आज गदर मचा देंगे भारतीय खिलाड़ी… न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत छीन लाने की रखते हैं ताकत

Read Time:5 Minute, 54 Second
स्पोर्ट्स डेस्क, 8 मार्च। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम आज (9 मार्च) ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम तीसरी बार और न्यूजीलैंड दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने उतरेगी. मुकाबला दोपहर को 2.30 से शुरू होगा.
वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही इस चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और उसने एक भी मैच गंवाया नहीं है. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में एक बार न्यूजीलैंड टीम को हरा चुकी भारतीय टीम एक बार फिर उसी विश्वास के साथ उतरेगी.  टीम इंडिया में इस वक्त बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में ऐसे कई प्लेयर मौजूद हैं, जो आखिरी गेंद पर भी विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनकर लाने की काबिलियत रखते हैं. .
ओपनिंग से ही गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते हैं रोहित और गिल
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम के ओपनर रोहित और शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो ओपनिंग से ही गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते हैं. गिल ने अब तक 4 मैचों में 52.33 के दमदार औसत से 157 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक जमाया. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. गिल के साथ ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा मोर्चा संभालते हैं.
मुकाबला एकतरफा कर देते हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में जमकर बल्ला चलाया है. वो इस समय 4 मैचों में सबसे ज्यादा 217 रन बनाने वाले भारतीय भी हैं. कोहली का औसत 72.33 का रहा है. उन्होंने एक फिफ्टी और एक शतक जमाया है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी और मुकाबला एकतरफा कर दिया था. जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन जड़े थे.
एक्स-फैक्टर साबित होते हैं हार्दिक पंड्या
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में एक्स-फैक्टर साबित होते हैं. उनके ही दम पर भारतीय टीम एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ अब तक मैच में उतर रही है. पंड्या गेंदबाजी में टीम को ताकत देते हैं. साथ ही बैटिंग में भी मिडिल ऑर्डर में आकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं. पंड्या ने अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीजन में 4 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 3 पारियों में 81 रन बनाए हैं. 45 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट झटके हैं. 31 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.
वरुण दिखा चुके कीवियों को अपनी ताकत
अब बात मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की करते हैं, जिन्होंने इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में डेब्यू करते ही धमाल मचा दिया है. उन्होंने टूर्नामेंट में 2 मैच खेले और 7 विकेट झटक लिए. वरुण ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट झटके थे. यह मैच न्यूजीलैंड के ही खिलाफ था. इस मैच में वरुण ने 5 कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया था. अब न्यूजीलैंड अब उनसे अलर्ट रहेगी.
शमी ने भी टूर्नामेंट में दिखाया है जलवा
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना जलवा दिखाया है. वो अभी 4 मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. शमी ने पावर-प्ले में विकेट लेने और विपक्षी टीम को ढेर करने की ताकत रखते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड टीम उनके खिलाफ खास रणनीति बनाकर उतरने वाली है
2013 का इतिहास दोहराने उतरेगा भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार को आई.सी.सी. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 2013 की जीत के इतिहास को दोहराने के इरादे से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम तीसरी बार बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है जहां उसे मजबूत न्यूजीलैंड से मुकाबला करना है जो अपने दूसरे खिताब के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सांसद बलूनी ने किया कण्वाश्रम और निर्माणाधीन मालन पुल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Next post होली पर मिलेगा दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर, हो रही तैयारी