Advertisement Section

रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने मैदानों में बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Read Time:2 Minute, 34 Second

देहरादून, 23 दिसम्बर। सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ।

क्रिसमस और नए साल से पहले उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश से मैदानी इलाकों में चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।

सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई। बदरीनाथ में न्यूनतम तापमान -8 और अधिकतम -3 डिग्री रहा। नीति घाटी में अधिकतम -11 और न्यूनतम -6 डिग्री, गंगोत्री में -19 तो केदारनाथ में -11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

आज भी बारिश व बर्फबारी के आसार
प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

नई टिहरी का न्यूनतम तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंचा
देहरादून का अधिकतम तापमान 14.1 और न्यूनतम 6.7, पंतनगर का अधिकतम 20.8 तो न्यूनतम 0, मुक्तेश्वर का अधिकतम 10.3 तो न्यूनतम -3 और नई टिहरी का अधिकतम 7.8 तो न्यूनतम -8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टैलेंटेक्स इंस्टीट्यूट ने 2025 के सफल 532 छात्रों को प्रदान की गई छात्रवृत्ति
Next post 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने पर छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा