Advertisement Section

4 और 5 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय में जॉब फेयर, 30 नवंबर यानि आज रजिस्ट्रेशन

Read Time:3 Minute, 10 Second

नई दिल्ली, 29 नवम्बर। दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर आ गया है। दिल्ली में जल्द ही रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें कंपनियों की तरफ से उम्मीदवारों को इंटर्नशिप और नौकरी का ऑफिसर दिया जाएगा। जी हां, दिल्ली यूनिवर्सिटी 4 और 5 दिसंबर को जॉब फेयर का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स जॉब ढूंढ रहे हैं, वो इस जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं। इस मेले के लिए रजिस्ट्रेशन भी लिमिटेड रखे गए हैं।

30 नवंबर तक चालू हैं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दिसंबर में स्टूडेंट्स को नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) 4 और 5 दिसंबर को जॉब मेला रखेगी। इस प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव के लिए कंपनियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 नवंबर तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 5 हजार स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट लिंक बंद हो जाएगा। यूनिवर्सिटी ने कंपनियों को आमंत्रित किया है।

नौकरी पाने का शानदार मौका
कंपनियों की ओर से पहले और दूसरे साल के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा और फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर दिया जाएगा। कंपनियों सीपीसी की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगी। यह जॉब मेला रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए है, SOL और NCWEB स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सकते।

डीयू रोजगार मेले की टाइमिंग
स्टूडेंट्स को जॉब मेले में अपने सीवी की कई कॉपी, कॉलेज आईडी और पासपोर्ट साइज 4-5 फोटो लाने की सलाह दी गई है। जॉब प्रोफाइल और उनकी जरूरतों की जानकारी वेबसाइट (www.du.ac.in और placement.du.ac.in)) में दी जाएगी, जिसके हिसाब से स्टूडेंट्स तैयारी कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस सेंटर में आना होगा। किसी सवाल के लिए placement@du.ac.in पर ईमेल भेजी जा सकती है। इस मेले में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी।अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी करेगा उत्तराखंड, आयोजन के लिए ₹12 करोड़ की दरकार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सिंगल गर्ल चाइल्ड बालिकाओं को CBSE देने जा रहा स्कॉलरशिप, आप भी इस दायरे में आते हैं तो तुरंत करें अप्लाई
Next post देहरादून की आबोहवा को बचाने के लिए आरटीए का बड़ा निर्णय. डीजल विक्रम को शहर से हटाने के लिए संचालकों को 4 माह का समय.