नई दिल्ली, 6 फरवरी। आधार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए भर्ती निकली है। आधार सेवा केंद्र ने आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा फॉर्म भरे जा रहे हैं। यह भर्ती यूपी, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब समेत 23 राज्यों के लिए निकली है। हालांकि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छ्त्तीसगढ़ और गोवा में आवेदन की अंतिम तिथि निकल गई है। लेकिन बाकी राज्यों में अभी भी आवेदन चल रहे हैं। इन सभी राज्यों में फॉर्म अप्लाई करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है।
वैकेंसी-कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत कार्य करती है। जिसने यह भर्ती निकाली है। वर्तमान में गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवार इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन विज्ञापन के अंदर की डिस्ट्रिक्ट वाइज वैकेंसी भी बताई गई हैं। जिसके मुताबिक उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता-आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/ 10वीं के साथ 2 वर्षीय आईटीआई/10वीं के साथ 3 वर्षीय पोलिटेक्निक डिप्लोमा आदि किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास UIDAI के द्वारा प्रमाणित एजेंसी का आधार सर्विस में आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर से संबंधित बेसिक स्किल भी आनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए फॉर्म लिंक भी दिया गया है। डाउनलोड करें- https://cscspv.in/ask-job.html फॉर्म लिंक- https://cscspv.in/ask-job.html
आधार ऑपरेटर, सुपरवाइजर की यह वैकेंसी एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरी जा रही है। वहीं वेतन की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों की सैलरी राज्य द्वारा निर्धारित मानकों के मुताबिक दी जाएगी। आधार की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार कॉमन सर्विस सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।