Advertisement Section

रिटायर्ड लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो में नौकरी का मौका, 3 दिसंबर तक भर दें फॉर्म

Read Time:3 Minute, 31 Second

नई दिल्ली, 16 नवम्बर। नौकरी से रिटायर होने के बाद अगर आप अपनी वर्कलाइफ को मिस कर करते हैं और घर पर खाली बैठे केवल समय काट रहे हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है। दिल्ली की जान और शान दिल्ली मेट्रो में खासतौर से रिटायर्ड लोगों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। जी हां, हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर सरकारी नौकरी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद इन पदों पर दिल्ली मेट्रो वेबसाइट delhimetrorail.com पर आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2024 है।

योग्यता:- ऐसे लोग जो लंबे समय से जॉब तलाश रहे हैं, उनके लिए यह बढ़िया मौका है। इस भर्ती के जरिए दिल्ली मेट्रो में मैनेजर (Land) Post Code: 01/ML और असिस्टेंट मैनेजर (Land) Post Code: 02/AM/L के पद पर चयन किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो में इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.E/B.Tech (Civil) और समकक्ष योग्यता न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको के साथ होनी चाहिए।

डीएमआरसी द्वारा इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन के बाद मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 87,800 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर को 68,300 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 3 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। यह पद रिटायरमेंट कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरे जा रहे हैं। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 55 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष तय की गई है। अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशनसे चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://backend.delhimetrorail.com/documents/7398/Advt-182-MANAGER-LAND.pdf

यहां करें अप्लाई: दिल्ली मेट्रो की इस वैकेंसी में अभ्यर्थियों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नोटिफिकेशन में ही आवेदन फॉर्म मौजूद है। जिसे ध्यानपूर्वक भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ DMRC को स्पीड पोस्ट के जरिए आखिरी तारीख तक भेजना होगा।

पता है- जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (HR), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिज लेन, बारहखंबा रोड, नई दिल्ली।” भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post निगम प्रबंधन की चेतावनी नहीं आई काम, UPCL दफ्तर में मांगों के लिए खूब गरजे इंजीनियर्स
Next post IIT रुड़की ने GATE 2025 के लिए नया नियम लागू किया, 20 नवंबर तक जोड़ सकते हैं नया पेपर