Advertisement Section

आईफा अवॉर्ड जीतने के बाद देहरादून पहुंचे जुबिन नौटियाल, एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने घेरा, भव्य स्वागत

Read Time:1 Minute, 54 Second

जौलीग्रांट ( देहरादून): इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर जुबिन नौटियाल का भव्य स्वागत किया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर उनके सैकड़ो प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद जुबिन नौटियाल एयरपोर्ट से अपने घर देहरादून को रवाना हुए।

जुबिन नौटियाल एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। गले में गेंदे के फूल की माला पहने जुबिन नौटियाल हाथ जोड़ते हुए देहरादून एयरपोर्ट के टर्मिनल से बाहर निकले। इसके बाद उनके प्रशंसकों ने उनको घेर लिया। काफी देर तक प्रशंसक उनके साथ फोटो और सेल्फी लेते रहे। इसके बाद वह देहरादून अपने घर को रवाना हुए।

जुबिन नौटियाल को राजस्थान, जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला है। उन्हें यह पुरस्कार फ़िल्म आर्टिकल फिल्म 370 के गीत दुआ के लिए दिया गया है।

अवार्ड लेते समय जुबिन ने कहा था कि यह अवॉर्ड उनके प्रशंसकों व उनके परिवार को समर्पित है। जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया है। उस वक्त कार्यक्रम के उनके माता-पिता भी मौजूद थे। यह उनके करियर का दूसरा आईफा अवार्ड बताया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में आज भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, खुले रहेंगे बैंक, कोषागार
Next post लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर ने अचानक दूसरे देश की टीम के लिए खेलने का किया फैसला