Advertisement Section

नौकरी की कर लें पक्की तैयारी! उत्तराखंड में 5 अक्टूबर को लगने वाला है रोजगार मेला

Read Time:3 Minute, 38 Second

देहरादून, 20 सितम्बर। प्राइवेट सेक्टर में अच्छी जॉब ढूंढ रहे हैं, तो नौकरी पाने के लिए बिल्कुल तैयार हो जाइए। उत्तराखंड में जल्द ही रोजगार मेला लगने वाला है, जिसमें हेल्थ, फार्मा, मैन्यूफेक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग समेत विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। इस रोजगार मेले में 1 हजार पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उत्तराखंड में लगने जा रहे इस जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सेवायोजन विभाग कर रहा है आयोजित
यह रोजगार मेला उत्तराखंड के देहरादून में सेवायोजन विभाग की तरफ से आयोजित किया जा जाएगा। जिसमें प्राइवेट सेक्टर की बड़ी कंपनियां पदानुसार योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इस जॉब फेयर में 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल होकर अपनी योग्यतानुसार जॉब ले सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10,000 से लेकर 75,000 रुपये मंथली सैलरी की नौकरी पाने का बेहतरीन चांस होगा।

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन सेवायोजन कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो युवा अन्य जिलों से इसमें शामिल होंगे, वो मेले वाले दिन भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज जो लाने होंगे
इस जॉब फेयर में उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। मेले में आने वाली ज्यादातर कंपनियां उम्मीदवारों को चयन के बाद देहरादून में ही नौकरी देंगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जॉब संबंधित सभी तरह की सुविधाएं और परिस्थितियां देखते हुए इस जॉब फेयर में भाग लें। मेले में जाते समय उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी, सेवायोजन कार्यालय का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट साइट फोटो और वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा।

यहां भी लगा है जॉब फेयर
उत्तराखंड के अलावा यूपी में भी रोजगार मेला लग रहा है। यूपी के मेरठ में 26 सितंबर को, वहीं गाजियाबाद में 21 और 26 सितंबर को इस क्षेत्र के अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा हापुड़ में भी 23 सितंबर को जॉब फेयर लगने वाला है। इन जॉब फेयर में अभ्यर्थी निर्धारित तारीख को नौकरी के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में 1094 जूनियर इंजीनियरों को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम बोले- हमने नया वर्क कल्चर बनाया
Next post हरियाणा की शराब पर उत्तराखंड का मोनोग्राम लगाकर करते थे सप्लाई, गोदाम और वाहन पकड़ा, तीन गिरफ्तार