Advertisement Section
Header AD Image

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर मणिपुर, सर्विसेज ने भी दिखाया दम, 9वें नंबर पर उत्तराखंड

Read Time:3 Minute, 5 Second

देहरादून, 31 जनवरी। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. आज यानी चौथे दिन के बाद मेडल टेबल की बात करें तो मणिपुर सबसे ऊपर नजर आ रहा है. मणिपुर 9 गोल्ड और 7 सिल्वर के साथ मेडल टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. जबकि, 9 गोल्ड और 6 सिल्वर के साथ सर्विसेज दूसरे नंबर पर है. वहीं, 9 गोल्ड, 4 सिल्वर मेडल के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर मौजूद है. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो मेडल टैली में लंबी छलांग लगाई है. उत्तराखंड 13 से 9 वें पायदान पर पहुंच गया है.

नेशनल गेम्स के प्वाइंट टेबल में टॉप पर मणिपुर
विषम भौगोलिक परिस्थितियां और राजनीतिक अस्थिरता में भी मणिपुर के खिलाड़ियों के जज्बे कायम हैं. 38वें राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है. यहां वजह है कि उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर मेडल टेबल में पहले नंबर पर आ गया है. मणिपुर ने अब तक सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल वुशु में हासिल किए हैं. वुशु में 5 गोल्ड तो वहीं वेट लिफ्टिंग और ट्रायथलॉन में 2-2 गोल्ड मेडल यानी कुल मिलाकर 9 गोल्ड मेडल और 7 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर सर्विसेज की टीम ने भी वुशु में 4 गोल्ड मेडल उसके अलावा एकॉस्टिक में 2 गोल्ड मेडल तो वहीं, वेटलिफ्टिंग, हैंडबॉल और साइकिलिंग में 1-1 मेडल जीतकर कुल 9 गोल्ड मेडल और 6 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर मौजूद कर्नाटक ने सबसे ज्यादा एकॉस्टिक में 8 गोल्ड मेडल और एक साइकिलिंग में यानी कुल मिलाकर 9 गोल्ड मेडल और 4 सिल्वर मेडल जीते हैं.

उत्तराखंड के खाते में आ चुके 6 मेडल
उत्तराखंड की बात करें तो 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड के खाते में 6 मेडल आ चुके हैं. उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु में तपस ने दिलाएं हैं. अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 9वें नंबर है. जबकि, कल यानी 30 जनवरी को उत्तराखंड 13वें पायदान पर था.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एसडीआरएफ ने प्रयागराज स्थित उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया
Next post उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स के मेडल टैली पर सर्विसेज ने 14 गोल्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया