Advertisement Section

स्वास्थ्य मंत्री के हाथों वाइट कोट पहनने पर उत्साहित दिखे MBBS के छात्र-छात्राएं

Read Time:5 Minute, 35 Second

श्रीनगर, 15 अक्टूबर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर एमबीबीएस बैच 2024-25 के छात्र-छात्राओं का ’वाइट कोट सेरेमनी’ व ’चरक शपथ’ का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा 14 दिनों के फाउंडेशन कोर्स के बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) 130 छात्र-छात्राओं को वाइट कोट व कालेज बैज पहनाकर चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की बधाई व शुभकामनाएं दी।

मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वाइट कोट सेरेमनी का मुख्य उद्देश्य मेडिकल और स्वास्थ्य-संबंधी क्षेत्रों में नए स्नातकों का स्वागत करना और छात्रों के डॉक्टर बनने की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। जबकि छात्रों को चिकित्सा पेशे के पेशेवर मानकों और जिम्मेदारियों को स्वीकार करने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वास्थ्य मंत्री से पहले श्रीनगर विधायक के तौर पर स्वागत किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स मिलाकर प्रदेश के 12 कॉलेजों में अब एमबीबीएस पढ़ाई करने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल कूद प्रतियोगिताए हर साल होंगी। जिसमें हर साल अगल-अलग कॉलेजों में अंतर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी। कहा कि छात्रों के लिए हॉस्टल, फर्नीचर, पुस्तकें, खेल-कूद सहित तमाम सुविधाएं दी जा रही है। ई-लाइब्रेरी सहित हॉस्टलों में खाने से लेकर साफ पानी की पूरी सुविधाएं दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह देश के 210 मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण कर चुके है। जहां 10 प्रतिशत बच्चे आईपीएस एवं आईएएस सहित विदेश सेवा में जा रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है। कहा कि उन्हें खुशी है कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे भी बड़ी संख्या मे एमबीबीएस कर रहे हैं। जो श्रेष्ठ भारत और सबका साथ सबका विकास का सपना पूरा कर रहा है।

प्रभारी प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर एमबीबीएस बच्चों को आशीष बचन देने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा स्वास्थ्य मंत्री जी के कारण आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और बेस चिकित्सालय में कई विकास कार्य हो रहे हैं। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा में आगे बढ़ने की प्ररेणा दी। फाउंडेशन कोर्स की कोर्डिनेटर एवं एनॉटामी विभागाध्यक्ष ऋचा निरंजन द्वारा चरक-शपथ पढ़कर छात्रों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दीपा हटवाल, डॉ. नियति ऐरन, डॉ. किंगसुक लौहान, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. निरंजन गुंजन, डॉ. विनीता रावत, डॉ. अनिल द्विवेदी सहित सभी संकाय सदस्यों ने सहयोग दिया।

फैकल्टी हेतु बनेगा ट्रांजिस्ट हास्टल
मेडिकल कॉलेज में 45 फैकल्टी हेतु 8 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निर्माण तथा एमबीबीएस छात्रों के लिए 6 करोड़ 7 लाख की लागत से ब्वॉइज हॉस्टल निर्माण होगा। जिसका शिलान्यास मंगलवार के प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मा. डॉ. धन सिंह रावत जी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि फैकल्टी से लेकर छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए तमाम सुविधाएं जुटाने का प्रयास हो रहा है। फैकल्टी हेतु हॉस्टल निर्माण का शिलान्यास करने पर मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों ने मा. स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार जताया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गौचर में स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद के बाद तनाव, धारा 163 लागू, जानें पूरा मामला
Next post उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण मामले में राज्य सरकार को बड़ा झटका, SC ने खारिज की याचिका