Advertisement Section

OYO में अनमैरिड कपल की ‘नो-एंट्री’… नए साल में कंपनी ने बदला नियम, यहां से शुरुआत

Read Time:3 Minute, 47 Second
नई दिल्ली, 5 जनवरी। ओयो (OYO) की मदद से भारत के किसी भी शहर में सस्ता होटल ढूंढ़ना और वहां रहना आसान हुआ है. लेकिन कंपनी ने नए साल 2025 में अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अनमैरिड कपल्स या अविवाहित जोड़ों की एंट्री को बैन करने का फैसला किया है. अब तक ओयो में कपल्स को आसानी से रूम मिल जाता था, लेकिन कंपनी ने अब इस पर रोक लगा दी है. ये ताजा बदलाव उत्तर प्रदेश की मेरठ सिटी से लागू किया जा रहा है.
मेरठ से होगी नए नियम की शुरुआत
OYO ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अब उससे जुड़े होटल्स में उन कपल्स की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है जो अविवाहित हैं. मतलब अगर किसी जोड़े को ओयो होटल का रूम बुक कराना है, तो उसे अपनी शादी का सबूत या रिश्ते का प्रमाण पेश करना होगा. ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म ओयो द्वारा लाया गया अविवाहित जोड़ों के चेक-इन पर बैन का नया रूल इसी साल लागू होगा और इसकी शुरुआत मेरठ (Meerut) से हो रही है और शहर में ओयो से कनेक्टेड  होटलों को ये नियम तुरंत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
जोड़ों को देना होगा रिश्ते का प्रमाण
OYO की अपडेटेड गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि ऑनलाइन बुकिंग करने वालों सहित सभी जोड़ों को अब चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि कंपनी द्वारा मेरठ में इस नियम को लागू करने क बाद इसके फीडबैक और प्रभावशीलता के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जा सकता है.
क्या इस वजह से कंपनी ने उठाया कदम? 
रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी ग्रुप्स की ओर से कंपनी से संपर्क किया गया था, खासतौर पर मेरठ समेत कुछ अन्य शहरों में, उनकी ओर से अविवाहित कपल्स को होटल में रूम न देने की अपील की गई थी. इसे लेकर कंपनी ने अपनी गाइडलाइंस में ये बड़ा बदलाव किया है. कंपनी का ये कदम ग्राहकों को लंबे समय तक ठहरने और दोबारा बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने और उनमें भरोसा बढ़ाने में भी मददगार हो सकता है.
भारत ही नहीं दुनिया के 30 से ज्यादा देशों कारोबार
ओयो की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी का बिजनेस भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है. करीब 30 से ज्यादा देशों में होटल्स और होम स्टे सर्विस मुहैया कराती है और इसके नेटवर्क में 1.50 लाख से ज्यादा होटल हैं. कंपनी की सेवाएं इंडोनेशिया, मलेशिया, डेनमार्क, अमेरिका (US), ब्रिटेन (UK), नीदरलैंड्स, जापान, मेक्सिको, ब्राजील जैसे देशों में मौजूद हैं.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के पाणीसैंण में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Next post टेस्ट में 9999 रन पर आउट होने वाले स्टीव स्मिथ बने दूसरे बल्लेबाज जबकि प्रसिद्ध कृष्णा बने पहले गेंदबाज