Advertisement Section
Header AD Image

एक, दो नहीं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में निकलीं 7 भर्तियां, देख लें कब किसकी है लास्ट डेट

Read Time:3 Minute, 51 Second

नई दिल्ली, 15 फरवरी। सरकारी नौकरी की एक बड़ी अपडेट आ गई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने एक, दो नहीं बल्कि एक साथ 7 भर्तियों के फॉर्म निकाले हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इन 7 भर्तियों के विज्ञापन बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in जारी हो गए हैं। इसमें ट्रेनी इंजीनियर,जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट ऑफिसर, प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर असिस्टेंट ऑफिसर समेत अन्य वैकेंसी शामिल हैं। इन सभी भर्तियों में आवेदन चल रहे हैं। जिनकी आखिरी तारीख अलग-अलग निर्धारित की गई है।

फॉर्म भरने की लास्ट डेट– भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल हैं। जिसमें जॉब लेने का यह बढ़िया मौका है। देख लें भर्तियों की वैकेंसी और लास्ट डेट की डिटेल्स।

ट्रेनी इंजीनियर-I/प्रोजेक्ट इंजीनियर-I- 7 27 फरवरी, जूनियर असिस्टेंट (HR) 12 25 फरवरी, सीनियर असिस्टेंट ऑफिसर (ऑफिशियल लैंग्वेज) 5, 26 फरवरी, ट्रेनी इंजीनियर-I और प्रोजेक्ट इंजीनियर-I 67+70 20 फरवरी, सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर (E-I) 8, 26 फरवरी, जूनियर असिस्टेंट (HR) 1, 21 फरवरी, डिप्टी इंजीनियर 22 24 फरवरी 2025.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की यह भर्तियां कोटद्वार, गाजियाबाद, पंचकूला, बैंगलोर, पूणे, नवी मुंबई, मछलीपट्टनम और एसबीयू के लिए हैं। इन भर्तियों की योग्यता, एज लिमिट, सैलरी समेत पूरी डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के जरिए चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के साथ वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म, कैटेगिरी वाइज सर्टिफिकेट फॉर्मेट और अन्य डिटेल्स भी बताई गई हैं। जिसके मुताबिक उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। भर्तियों के नोटिफिकेशन लिंक तक पहुंचने के लिए क्लिक करें-

आवेदन कैसे करें- अभ्यर्थी नीचे बताए चरणों की मदद से इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
अब जॉब-नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
जिस भर्ती में फॉर्म भरना है, उसके अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर जाएं।
यदि फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरना है, तो एप्लिकेशन फॉर्मेट डाउनलोड करें और फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित पते पर भेज दें।
यदि ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक दिया गया है, तो मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इन भर्तियों से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मेघालय में होगी अगली मुलाकात, 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए गृहमंत्री ने सीएम को सौंपा ध्वज
Next post IPL 2025 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए तारीख, स्थान और मैच का समय