Advertisement Section

डीएम की संस्तुति पर देहरादून के नामचीन होटल के बार पर कार्रवाई, रात 11 बजे के बाद नहीं होगा पब क्लब का संचालन

Read Time:3 Minute, 14 Second

देहरादून, 16 नवम्बर। ओएनजीसी सड़क हादसे के बाद देहरादून पुलिस का चेकिंग अभियान तेजी से चल रहा है. वाहनों की ओवर स्पीड और ओवर लोडिंग पर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है. वहीं अब जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर से कार्रवाई तेज कर दी है. देहरादून डीएम ने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि शहर में बार, पब और क्लब रात 11 बजे के बाद संचालित नहीं होंगे. साथ ही डीएम की सिफारिश पर देहरादून के एक बड़े होटल के बार का 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त कर 12 घंटे कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, देहरादून शहर में संचालित नामचीन बार को 24 घंटे संचालित करने की सिफारिश पहले जिलाधिकारी कार्यालय से की गई थी. वर्तमान डीएम के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व डीएम और आबकारी आयुक्त ने 27 अगस्त 2024 को इस मशहूर होटल को 24 घंटे बार संचालन की संस्तुति प्रदान की थी. लेकिन अब वर्तमान जिलाधिकारी ने संचालन समयावधि के मामले को गंभीरता से लेते हुए निरस्त की कार्रवाई के लिए सिफारिश की गई. जिसके बाद अब होटल बार के 24 घंटे संचालन की अनुमति को निरस्त करने से संबंधित आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि वॉयलेशन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी रखी जा रही है. जिले के सभी बार, पब और क्लब आदि के संचालन अवधि एक ही रहेगी. कोई भी पब या बार रात 11 बजे के बाद संचालित होता नजर आया तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हुक्काबार में नशे की बहार
बीयर बार व पबों पर बेशक जिला प्रशासन ने छापेमारी कर दी हो, लेकिन अभी यह बेहद प्राथमिक स्तर पर की गई है। देहरादून में कई बार व पब अपनी ताकत के नशे में नियमों का खुलकर उल्लंघन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन को उनकी मनमानी के बारे में सब कुछ मालूम है, लेकिन उनके रसूख के आगे हर कोई बौना है। बार व पबों की तरह हुक्का बार भी दून में खुलकर चल रहे हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अब 35 परसेंटाइल पर भी मिलेगा बीएएमएस में एडमिशन, इस साल से आखिरी राउंड काउंसलिंग से लागू
Next post निगम प्रबंधन की चेतावनी नहीं आई काम, UPCL दफ्तर में मांगों के लिए खूब गरजे इंजीनियर्स