Advertisement Section

कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस, लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी दून की दौड़

Read Time:2 Minute, 39 Second
देहरादून, 21 मार्च। अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर लिखा कि मेरी मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है. बलूनी ने आगे लिखा कि ‘आपको याद होगा कि कुछ समय पहले मैंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी ताकि लोक सभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके’अभी तक लोगों को पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट से संबंधित अन्य कामों के लिए देहरादून आना पड़ता है। गढ़वाल क्षेत्र में पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगों को आसानी होगी।
अनिल बलूनी ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार
सांसद ने बताया कि गोपेश्वर में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है. सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर का आभार व्यक्त किया है. बलूनी ने लिखा ” मैं आपका आभारी हूं कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया”. गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।
नौजवानों को मिलेगी सुविधा : बलूनी
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा. इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी तथा सरस्वती संस्थान अध्यक्ष ने किया प्रसादी बाक्स एवं थैलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
Next post 65 द‍िन में 74 मैच… आईपीएल का आगाज आज से, ओपनिंग मैच KKR और RCB के बीच कोलकाता में