Advertisement Section
Header AD Image

Ghibli का लोगों पर छाया खुमार, साइबर एक्सपर्ट बोले सचेत रहें, भारी पड़ सकता है शौक

Read Time:3 Minute, 47 Second

नई दिल्ली, 2 अप्रैल। Ghibli ट्रेंड के चलते कंपनी की सर्वर पर दबाव बढ़ गया है, जिसके बाद खुद कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman को सामने आना पड़ा और उन्होंने लोगों को जरूरी अपडेट दिया. हालांकि उन्होंने सब कुछ कंट्रोल में बताया. कुछ दिन पहले उन्होंने बताया था कि GPU पिघल रहे हैं. आजकल सोशल मीडिया साइट्स पर गिबली ट्रेंड कर रहा है। बड़ी संख्या में लोग अपनी और परिवार की फोटो का इस्तेमाल इस ट्रेंड में कर रहे हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम में स्टोरी पोस्ट की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि गिबली के शौकीन थोड़ा सतर्क रहें। सोशल मीडिया में मौज मस्ती, लाइक और कमेंट पाने के लिए इस्तेमाल हो रहे इस ट्रेंड के बीच एक्सपर्ट्स चिंतित नजर आ रहे हैं।

स्लो सर्विस का सामना करना पड़ेगा

Ghibli
Ghibli की वजह से कंपनी की सर्वर पर भारी दबाव देखा गया है और इसकी वजह से स्लो सर्विस का भी सामने करना पड़ सकता है. बताते चलें कि जब हमने भी Ghibli इमेज तैयार की है, तो उसमें काफी समय लगा, कई बार तो 1 मिनट तक का समय लगा. Ghibli ट्रेंड के चलते कंपनी की सर्वर पर दबाव बढ़ गया है, जिसके बाद खुद कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman को सामने आना पड़ा और उन्होंने लोगों को जरूरी अपडेट दिया. हालांकि उन्होंने सब कुछ कंट्रोल में बताया. बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि Ghibli की वजह से GPU पिघल रहे हैं.

न्यू रिलीज में हो सकती है देरी
Sam Altman ने लिखा कि सब कुछ कंट्रोल में है और OpenAI की न्यू रिलीज में देरी का सामना भी करना पड़ सकता है. यहां स्लो सर्वर की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

Ghibli क्या है ?
Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम का यूज होता है. यह इमेज देखने में बहुत ही सुंदर लगती है. अब OpenAI के न्यू टूल की मदद से इस स्पेशल आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है.

Ghibli से जापान से क्या कनेक्शन है?
Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत, असल में जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था. यह स्टूडियो Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki’s Delivery Service जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

अंकुश मिश्रा सीओ देहरादून साइबर क्राइम का कहना है कि फोटो या अन्य जानकारी शेयर करने से उसके मिस यूज होने का चांस रहता है। इसलिए किसी भी ट्रेंड में फोटो या कोई जानकारी शेयर करने से पहले उसे ठीक से देखभाल लें। उनका कहना है कि ऐसे करने से आप कहीं न कहीं एआई को अपना डेटा एक्सेस दे रहे हैं, क्योंक आज की तारीख में आपका डेटा एक बड़ी पूंजी की तरह है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post UKPSC ने दो दिन पहले ही समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट जारी किया था, जिसे आज कैंसिल कर दिया गया
Next post जिलाधिकारी ने दिये निर्देश, ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश और विकासनगर में दोगुने होंगे काउंटर