Advertisement Section

20 नवंबर को विकास के मुद्दे पर भाजपा को जनता देगी आशीर्वाद : आशा नौटियाल

Read Time:4 Minute, 38 Second

देहरादून, 13 नवम्बर। 20 नंबर केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रचार प्रसार तेज होता जा रहा है भाजपा प्रत्याशी आसान नौटियाल का कहना है कि उन्हें लगातार जन समर्थन मिल रहा है उन्होंने ऊखीमठ गांधीनगर संसारी चुन्नी मंगोली, डूंगर सेमाना, पठली, आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।

उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है जन सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का भव्य तरीके से निर्माण कार्य संपन्न हो रहा है। केदारपुरी को एक दिव्य और भाव धाम के तौर पर विकसित करने के लिए काम चल रहा है केदारनाथ धाम का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस को बताया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है सबसे बड़ी बात है कि केंद्र सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए जिस तरह से काम किया है लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालु देख रहे हैं । आज केदारपुरी बहुत ही दिव्य और भव्य तरीके से बनकर तैयार हो रही है । इस मौके पर उन्होंने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी थी। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने आम लोगों से जन समर्थन मांगा।

करोखी- दिलमी करोखी रोड डामरीकरण, खेल मैदान निर्माण का शेष कार्य जल्द पूरा करने की स्वीकृति
राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, मंडल अध्यक्ष अनुसूया भट्ट, ऊषा भट्ट, बूथ अध्यक्ष पुनीत पंवार, महामंत्री नंदन सिंह, वन सरपंच पुष्कर पटवाल और उम्मेद सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष कल्पेश्वरी, प्रधान प्रियंका

पैंज- करोखी देवरियाताल स्वीकृत सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, जंगली पशुओं से सुरक्षा के लिए तारबाड़, महिला मंगल दल को जरूरी सामाग्री,
प्रधान संदीप पुष्प्वाण, वन सरपंच इंदिरा देवी, महिला मंगल अध्यक्ष रामेश्वरी, युवक मंगल अध्यक्ष रविंद्र पटवाल, बूथ अध्यक्ष मान सिंह रावत, उपप्रधान गुड्डी शुक्ला, वरिष्ठ गजपाल पटवाल, चंद्र सिंह नेगी

उदयपुर वार्ड/ बंजपाणी- केदारनाथ यात्रा व्यवसायियों के लिए 1 महीने पहले से व्यवस्था के लिए शुरू होगी।
विजय राणा निवर्तमान नगर पंचायत, महिला मंगल रजनी, सभासद सरला रावत, बूथ अध्य्क्ष दलवीर रावत, वरिष्ठ कुंवर सिंह, जगपाल सिंह बड़थ्वाल

गांधीनगर- प्रत्याशी इसी वार्ड में निवासरत हैं तो 100 प्रतिशत पक्ष में मतदान की अपेक्षा
सभासद पूजा, SC मोर्चा उपाध्यक्ष देवेंद्र, हरीश उख्याल, चंद्रमोहन, प्रेमलाल, जिला अध्यक्ष महावीर पंवार

रोड शो- जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद, मंडलमहामंत्री दलवीर, संदीप पुष्पवाण सलाहकार प्रधान संगठन, रेखा रावत, वरिष्ठ दिनेश तिवारी, हेमलता नौटियाल, विजय राणा, नंदन रावत आदि लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में 21 से 24 वर्ष के युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्नशिप का मौका
Next post एम्स के चिकित्सकों ने खोज लिया डायबिटिक गैस्ट्रोपैरीसिस का उपचार, ट्रायल में दवा सफल, मिला पेटेंट