Advertisement Section

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर पीएम मोदी ने मनाया इगास पर्व, देवभूमि के रंग में रंगा नजर आया माहौल

Read Time:4 Minute, 45 Second

देहरादून, 11 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इगास बग्वाल पर्व मनाने के लिए बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने इगास पर्व मनाया और पूरे उत्तराखंड वासियों को बधाई दी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जेपी नड्डा, योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री समेत तमाम वीआईपी मेहमान भी पहुंचे.

पौड़ी सांसद अनिल बलूनी के घर पर पीएम मोदी ने मनाया इगास पर्व
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. जहां उन्होंने इगास पर्व मनाया. इस मौके उत्तराखंड की सिंगर प्रियंका मेहर की टीम ने शानदार प्रस्तुतियां दी. साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य किया. जिससे पूरा माहौल देवभूमि के रंग में रंगा नजर आया. महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक परिधान में नजर आईं.

दिल्ली सरकार ने आयोजित किया इगास पर खास कार्यक्रम
उधर, पटपड़गंज विधानसभा में दिल्ली सरकार की ओर से इगास-बूढ़ी दिवाली के विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें आप नेता मनीष सिसोदिया समेत तमाम लोग शामिल शामिल हुए. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की मिट्टी की खुशबू और वीरता का सम्मान महसूस हुआ.

इगास केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारे पूर्वजों के साहस और बलिदान की अमर गाथा है, जो हमें उनकी वीरता और निष्ठा का स्मरण कराती है. उन्होंने ढोल-दमाऊं की गूंज, झोड़ा-चांचरी के गीत और भैलो का प्रकाश उन वीरों के सम्मान में जलता है, जिन्होंने हमारी सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखा.

दीपावली के 11 दिन बाद मनाई जाती है इगास
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में दीपावली के ठीक 11 दिन बाद एक पर्व मनाया जाता है, जिसे इगास बग्वाल कहते है. दूसरे शब्दों में कहे तो इगास बग्वाल देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर है. ये पर्व बूढ़ी दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 12 नवंबर 2024 को उत्तराखंड में बूढ़ी दीपावली मनाई जाएगी.

उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व है इगास
इगास बग्वाल न सिर्फ उत्तराखंड का पारंपरिक पर्व है, बल्कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति का प्रतीक भी है. उत्तराखंड में इगास बग्वाल को मनाने की पीछे एक कहानी काफी प्रचलित है. बताया जाता है कि गढ़वाल में भगवान श्रीराम के वनवास के बाद अयोध्या लौटने का समाचार देरी से पहुंचा था और पहाड़ में लोगों ने तभी दीपावली मनाई थी. तभी से ये परंपरा इसी तरह चली आ रही है.

वहीं, इगास बग्वाल मनाने को लेकर एक बात और कही जाती है. बताया जाता है कि गढ़वाल के सैनिकों ने वीर योद्धा माधो सिंह भंडारी के नेतृत्व तिब्बत युद्ध जीता था और दीपावली के 11 दिन पर अपने गांव में लौटे थे. तब लोगों के दीप जलाकर उत्सव मनाया था, जो इगास का रूप बन गया. चीड़ के लकड़ी से जलाई जाती है भैलो: इगास पर्व में मुख्य आकर्षण का केंद्र मशाल होती है. चीड़ की लकड़ी से बनी मशाल (भैलो) जलाई जाती है. जिसे घुमाते हुए लोग गीतों और नृत्य का आनंद लेते हैं. इस दौरान पारंपरिक पकवान भी बनाए जाते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post लखनऊ में CCTV कैमरे लगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत, महिलाओं का MST किराया आधा
Next post कई कर्मचारी संगठनों का उपनल कर्मियों को समर्थन, दून अस्पताल के 200 से ज्यादा कर्मचारी शामिल, मुख्य सचिव ने वार्ता के लिए बुलाया