Advertisement Section

उत्तराखंड में आज भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, खुले रहेंगे बैंक, कोषागार

Read Time:2 Minute, 15 Second

देहरादून, 15 मार्च। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य के अधीन समस्त शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों/विद्यालयों में 15 मार्च 2025 (शनिवार) यानि आज पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा. हालांकि, यह अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उप कोषागारों पर लागू नहीं होगा. जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय पर्वतीय संस्कृति एवं परंपराओं के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिससे प्रदेशवासियों को पारंपरिक पर्वतीय होली के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अवसर प्राप्त होगा.

बता दें आज पूरे देश में होली हर्ष और उल्लास के साथ होली मनाई गई. सुबह से शाम तक लोग रंगों में डूबे नजर आये. लोगों ने रंगों के साथ ही संगीत के साथ होली का त्योहार मनाया. उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार यानी आज होली मनाई जाएगी. जिसे देखते हुए धामी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. जिसके आदेश भी जारी कर दिये गये हैं.

बता दें इससे पहले सीएम धामी ने आज सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने इस बार होली को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प मनाने की अपील की थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाई जाएगी सड़क सुरक्षा, जागरूकता के लिए होंगे अधिक कार्यक्रम
Next post आईफा अवॉर्ड जीतने के बाद देहरादून पहुंचे जुबिन नौटियाल, एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने घेरा, भव्य स्वागत