Advertisement Section

IIFA 2025 में राघव जुयाल की एंट्री, बेस्ट निगेटिव रोल के लिए जीता अवॉर्ड, हर तरफ हो रही तारीफ

Read Time:2 Minute, 43 Second

देहरादून, 10 मार्च। राजस्थान के जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवॉर्ड्स में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रहा. आईफा ने कई केटेगरी में अवॉर्ड दिए. जिसमें एक अवॉर्ड उत्तराखंड के ताल्लुक रखने वाले राघव जुयाल को भी दिया गया. राघव को यह अवॉर्ड ‘किल’ फिल्म में सर्वश्रेष्ठ एक्टिंग निगेटिव रोल के लिए मिला.

बता दें कि साल 2024 में कई फिल्में रिलीज हुई थीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. जिसमें भारतीय हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किल’ भी शामिल है. जो 5 जुलाई 2024 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म ट्रेन डकैती पर बेस्ड है. इस फिल्म से लक्ष्य और तान्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. जबकि, राघव जुयाल भी अहम रोल में नजर आए. राघव जुयाल किल फिल्म में जबरदस्त निगेटिव रोल निभाया. जिस पर राघव ने जमकर तालियां बटोरी.

अब ‘किल’ फिल्म में बेस्ट एक्टिंग (निगेटिव रोल) के लिए राघव जुयाल को आईफा यानी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड मिला है. राघव जुयाल ने किल में निगेटिव रोल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2025 जीता है. यह फिल्म निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी है. जिसके निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट हैं. बता दें कि राघव जुयाल एक भारतीय एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं.

वहीं, आईफा अवॉर्ड जीतने के बाद राघव जुयाल ने इंस्टाग्राम पर सभी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरी फिल्म ‘किल’ के लिए पहला आईफा अवॉर्ड मिला है. आने वाले समय में कई और भी मिलेंगे. इसके लिए आईफा को धन्यवाद देता हूं. दर्शकों के प्यार के लिए थैंक्स. मैं आपका एंटरटेनमेंट कभी बंद नहीं करूंगा. सभी का थैंक्यू.’ वहीं, आईफा ने राघव जुयाल को एक बहुमुखी कलाकार बताया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मसूरी समेत चार नये शहरों के लिए मंगलवार से शुरू होगी हवाई सेवा, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ
Next post इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर शहनाई बजने वाली है, मसूरी में होगी बहन की शादी