Advertisement Section

10वीं पास ITI वालों को ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड भी देगा रेलवे, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई

Read Time:3 Minute, 32 Second

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। रेलवे में नौकरी की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया चांस आ गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरसी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप की भर्ती निकाली है। ऐसे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in या सीधे अप्रेंटिस पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 है। अप्रेंटिस ट्रेनिंग के साथ रेलवे स्टाइपेंड भी देगा।

पद की डिटेल्स- अप्रेंटिसशिप के अंतर्गत अभ्यर्थियों को रेलवे के कर्मचारियों के साथ प्रैक्टिकली काम करने का मौका मिलेगा। यह भर्ती दो डिवीजन के अंतर्गत निकली है। जिसमें फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनोग्राफर, प्लंबर, पेंटर, वायरमैन समेत ढेरों सीटे हैं। पद की जानकारी आप नीचे टेबल से डिवीजन के मुताबिक भी देख सकते हैं।

नागपुर डिवीजन 858, वर्कशॉप मोतीबाग 75, कुल 933

योग्यता- इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तृत रूप से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120086028.cms

आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा। जो 10वीं और आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
स्टाइपेंड- ट्रेनिंग के दौरान दो साल का आईटीआई करने वाले अभ्यर्थियों को 8050 रुपये और 1 साल का अप्रेंटिस कोर्स करने वालों को 7700/- रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क– अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी बिना किसी शुल्क के अप्लाई कर सकते हैं।
ट्रेनिंग पीरियड की अवधि- 1 वर्ष

जो अभ्यर्थी इससे पहले किसी संगठन में अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं, उन्हें अप्रेंटिसशिप के लिए दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं हैं। ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं होंगें। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल
Next post पीएम इंटर्नशिप स्कीम फेज II में रजिस्ट्रेशन का एक और चांस, आगे बढ़ी लास्ट डेट