Advertisement Section

महाकुंभ 2025 में पहुंचना हुआ आसान, देहरादून से प्रयागराज के लिए बस की बुकिंग शुरू

Read Time:2 Minute, 47 Second

देहरादून, 9 जनवरी। आगामी 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 शुरू होने जा रहा है. जो 26 फरवरी तक चलेगा. अगर आप भी महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. क्योंकि, देहरादून से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो रही है. जिसकी बुकिंग  9 जनवरी से शुरू हो गई है.

देहरादून से प्रयागराज बस का किराया: बता दें कि देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम बस सेवा शुरू करने जा रही है. जिसके लिए आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई. देहरादून से प्रयागराज के लिए 10 जनवरी से एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस का संचालन किया जाएगा.

परिवहन निगम ने बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है. वॉल्वो बस के लिए 2,279 रुपए और साधारण बस के लिए 1,160 रुपए किराया निर्धारित किया गया है. साधारण बस देहरादून के आईएसबीटी से सुबह 10 बजे प्रयागराज के लिए निकलेगी. वहीं, वॉल्वो बस शाम 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी.

देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी ट्रेन: वहीं, देहरादून से फाफामऊ रेलवे स्टेशन (Phaphamau Junction) तक चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. इस ट्रेन में एक बार में 1,200 पैसेंजर सफर कर सकेंगे. ट्रेन में 2 सामान्य, 12 स्लीपर और एक-एक कोच थर्ड एसी एवं सेकेंड एसी के होंगे.

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. यात्री ऑनलाइन के साथ ही काउंटर से भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे. एक वॉल्वो और एक साधारण बस 10 जनवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए यात्री आज से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे. जिसके लिए कियारा भी निर्धारित किया जा रहा है.
– राजीव गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, ग्रामीण डिपो

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देहरादून की पुष्पा मुंजियाल ने राहुल गांधी को अपनी सारी संपत्ति सौंपी, अब उनसे मिलना चाहती हैं
Next post शंकराचार्य की शोभायात्रा में कश्मीर से पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों के भक्त शामिल