Advertisement Section

ऋषभ पंत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली को पछाड़ा, इंग्लिश बल्लेबाज रूट की बादशाहत बरकरार

Read Time:2 Minute, 53 Second

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत तीन पायदान चढ़कर विराट कोहली से आगे निकल गए हैं. फिलहाल पंत 745 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं विराट (720 रेटिंग) एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (780 रेटिंग) चौथे स्थान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (917 रेटिंग) शीर्ष पर बने हुए हैं.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष 10 में तीन भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान नीचे खिसककर 15वें स्थान पर बने हुए हैं. वहीं भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले रचिन रवींद्र ताजा रैंकिंग में 36 स्थान ऊपर चढ़े हैं. रचिन फिलहाल 681 रेटिंग के साथ 18वें स्थान पर हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी सलाम आगा ने आठ स्थान का सुधार किया है. सलाम आगा फिलहाल 684 रेटिंग के साथ 14वें स्थान पर हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम चार स्थान नीचे खिसक गए हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी चार पायदान का नुकसान हुआ है. ये दोनों फिलहाल 677 रेटिंग के साथ 19वें स्थान पर हैं. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 871 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.

सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (849 रेटिंग) दूसरे स्थान पर हैं. जोश हेजलवुड (847 रेटिंग), पैट कमिंस (820 रेटिंग) और कैगिसो रबाडा (820 रेटिंग) क्रमश: अगले स्थान पर हैं।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग शीर्ष 5 बल्लेबाज
जो रूट – 917 रेटिंग (इंग्लैंड), केन विलियमसन- 821 रेटिंग (न्यूजीलैंड), हैरी ब्रूक – 803 रेटिंग (इंग्लैंड), यशस्वी जायसवाल – 780 रेटिंग (भारत), स्टीव स्मिथ – 757 रेटिंग (ऑस्ट्रेलिया).

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post योगी सरकार दीपावली पर 1.56 करोड़ LPG सिलेंडर फ्री बांटेगी, दिसबंर तक उठा सकते हैं लाभ
Next post लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल