नई दिल्ली, 20 जनवरी। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना नया कप्तान चुना है. अब पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले लखनऊ सुपर जांयट्स की कमान केएल राहुल संभाल रहे थे, जिन्हें आईपीएल 2025 की नीमाली में से पहले टीम रिलीज कर दिया था. एलएसजी ने ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब अपना कप्तान बना दिया है.
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान
आज यानी सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें पंत के कप्तान बनने का ऐलान किया जाएगा. इससे पहले टीम के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू किया, इसके दौरान ऋषभ पंत को अपना कप्तान संजीव गोयनका ने चुना है. लखनऊ के पास निकोलस पूरन भी कप्तान का एक विकल्प थे लेकिन उन्होंने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है.
दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रह चुके हैं ऋषभ पंत
इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे. वह दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई थी, जिसके चलते दिल्ली ने उनसे किनारा कर लिया. आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले दिल्ली ने पंत को रिलीज कर दिया था, इसके बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया था. तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को दिल्ली ने खरीदा है, इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बन सकते हैं.
ऋषभ पंत के आईपीएल में धमाकेदार आंकड़े
ऋषभ पंत ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के की ओर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने 2016 से लेकर 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिकेट खेला है. उन्होंने 111 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.9 का रहा है. उनके बल्ले से 294 चौके और 154 छक्के भी निकले हैं.