कोटद्वार, 6 अप्रैल। बालाजी मंदिर सेवक समिति की ओर से कालाबड़ स्थित बालाजी मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दो कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी और समिति के पदाधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
रविवार को समिति की ओर से कौड़िया निवासी सुनैना संग दुधारखाल निवासी सूरज सिंह और मानपुर निवासी निर्मला संग रीठाखाल निवासी नीरज सिंह का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने समारोह में पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
उन्होंने कहा कि समिति ने अभी तक लगभग 48 जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह कर उनके जीवन को सफल बनाया है। यह एक अच्छी पहल है। जिससे दो परिवारों का मिलन होता है। उन्होंने समिति की इस पहल के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, अध्यक्ष पवन जैन, सचिव कुंज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता और सेवकराम मानूजा आदि उपस्थित रहे।