Advertisement Section

महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित

Read Time:2 Minute, 28 Second

यमकेश्वर, 14 सितम्बर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रोहित थपलियाल, प्रवक्ता हिंदी, जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रभाषा की अधिकारिणी हिन्दी मात्र राजभाषा बनकर रह गयी है। हमें अपने प्रयासों से उसे सम्मान दिलाना है और यही हिन्दी दिवस मनाये जाने की प्रासंगिकता भी हैै। यह हमारे ऋषि मुनियों की परंपरा है जो संस्कृति रूप में फलफूल रही है।

कार्यक्रम में हिंदी दिवस के महत्व पर मुख्य वक्ताओं डॉ राम सिंह सामंत, डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ पूजा रानी एवं डॉ उमेश त्यागी ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता डॉ रोहित थपलियाल ने हिंदी के महत्व एवं प्रयोग पर अपनी गहरी वेदना प्रकट की एवं छात्र-छात्राओं को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक कराया।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी कविताओं एवं कहानियों के माध्यम से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं भविष्य में हिंदी को हिंदी बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा रानी एवं डॉ नीरज नौटियाल ने मिलकर किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आज से केदारनाथ के लिए आठ हेलिकॉप्टर भरेंगे उड़ान, अब तक 70 हजार भक्तों ने लिया इस सेवा का लाभ
Next post श्री बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता मूर्ति मंदिर दर्शन को पहुंचे