देहरादून, 1 फरवरी। उत्तराखंड में इन दिनों 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में 38वें नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं. 38वें नेशनल गेम्स इवेंट टैली की बात करें तो पहले नंबर पर 14 गोल्ड के साथ सर्विसेज स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर 13 गोल्ड के साथ कर्नाटक है. तीसरे नंबर पर 11 गोल्ड के साथ महाराष्ट्र है. वहीं, 11 गोल्ड मेडल के साथ मणिपुर चौथे स्थान पर है. 9 गोल्ड के साथ एमपी पांचवे स्थान पर है.
कुल मेडल्स की बात करें तो सर्विसेज स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड को 14 गोल्ड, 7 सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 26 मेडल मिले हैं. कर्नाटक को 13 गोल्ड, पांच सिल्वर, पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ 23 मेडल मिले हैं. इसी तरह महाराष्ट्र को टोटल 41 मेडल मिले हैं. मणिपुर को 24 मेडल मिले हैं. एमपी को अभी तक कुल 18 मेडल मिले हैं. वहीं, मेजबान टीम उत्तराखंड की बात करें तो वो आज 18वें नंबर पर रहा. उत्तराखंड को अभी तक नेशनल गेम्स में 16 मेडल मिले हैं. जिसमें 1 गोल्ड, 7 सिल्वर,8 ब्रान्ज मेडल शामिल हैं.
उत्तराखंड में इन दिनों 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. 38वें नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग इस इवेंट के लिये यहां पहुंचे हैं .उत्तराखंड नेशनल गेम्स के 34 खेलों में 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. इसमें ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
नेशनल गेम्स के देहरादून में सबसे ज्यादा 16 गेम्स हो रहे हैं. इसके बाद हरिद्वार में भी 3 गेम होने हैं.टिहरी कोटी कॉलोनी में 2 वाटर गेम्स प्रस्तावित हैं. रुद्रपुर में 5 गेम्स हो रहे हैं. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और टनकपुर में 3 इवेंट होने हैं.हल्द्वानी में 8 गेम्स हो रहे हैं. 14 फरवरी को यहां क्लोजिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी.