यमकेश्वर, 29 मार्च। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा 24 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विधिवत शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डॉ.) योगेश कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस विशेष शिविर का समापन 30 मार्च को किया जाना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने एन एस एस के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के बारे में छात्र-छात्राओं को अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराया। इसी कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान बिथ्याणी के सतेंद्र सिंह नेगी ने भी एनएसएस के बारे में छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किये। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी के प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन पासपोला एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट ने भी राष्ट्रीय सेवा योजन विषय पर प्रकाश डाला।
इस शिविर के समापन तक कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कुछ समितियों का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा मेघा ने किया। एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवकों द्वारा मलेथा गांव में जन-जागरुगता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।