पौड़ी, 23 मार्च। उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पौड़ी के रामलीला मैदान में जश्न मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, लेकिन उनके वहां पहुंचते कांग्रेसियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
कांग्रेसियों का आरोप, सरकार ने जनता को छलने का काम किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महेंद्र भट्ट और बीजेपी सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत लिया और थाने लेकर गई. उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि तीन साल में बीजेपी सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है.
आशीष नेगी का आरोप है कि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी सरकार ने विकास का कोई भी काम नहीं किया है. बीजेपी ने पौड़ी की जनता से वादा था कि वो इस शहर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेंगे, लेकिन यहां पर पर्यटन के क्षेत्र में कोई भी काम नहीं हुए हैं. यहां के स्थानीय विधायक विधानसभा में पौड़ी की समस्याओं को तक नहीं रख पाते जो की दुर्भाग्यपूर्ण है.
महेंद्र भट्ट बोले, कांग्रेस बार-बार हार से बौखला गयी
पौड़ी में कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि बार-बार मिल रही हार के बाद कांग्रेस परेशान है. इसी वजह से वो उनका विरोध कर रही है. उनकी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. सरकार कई योजनाओं ने प्रदेश को मजबूत बनाने का काम किया है.