नई दिल्ली, 19 फरवरी। दिल्ली में बुधवार को मुख्यमंत्री के चुनाव का फैसला उसी अंदाज में हुआ, जिस अंदाज में T-20 के किसी मैच में सुपरओवर खेला जाता है. इस फैसले में रोमांच इतना था कि आखिर तक किसी के लिए भी ये बताना मुश्किल था कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए किस नेता का चुनाव किया है. पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
अब रेखा गुप्ता 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. बीजेपी नेताओं रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और अन्य के साथ रेखा गुप्ता (50) ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह और उनके कैबिनेट मंत्री गुरुवार को रामलीला मैदान में पद की शपथ लेंगे. दोपहर 12:35 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री
सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. शपथ लेने पर वह ममता बनर्जी के साथ देश की दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी. साथ ही, वह वर्तमान में बीजेपी शासित राज्यों में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री होंगी. बीजेपी सरकार में उपमुख्यमंत्री होगा या नहीं, इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मंत्रिमंडल में सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
नतीजों के 11 दिन बाद सीएम फेस पर लगी मुहर
बुधवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की मौजूदगी में आयोजित विधायक दल की बैठक में बीजेपी के सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए. रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय ने रखा.
करीब 30 हजार वोटों से दर्ज की थी जीत
रेखा गुप्ता ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी को करीब 30 हजार वोटों से हराया था. वह दिल्ली नगर निगम में तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और आरएसएस से उनका गहरा नाता रहा है. इस जीत के बाद से ही उनका नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था.
मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं रेखा
रेखा का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले के नंदगढ़ गांव में हुआ था. उनके पिता स्वर्गीय जय भगवान जिंदल और माता उर्मिला जिंदल हैं. एसबीआई बैंक में पिता की नौकरी लगने के बाद उनका परिवार 1976 में दिल्ली शिफ्ट हो गया था. हालांकि अब भी उनका परिवार जुलाना में कारोबार करता है. रेखा गुप्ता की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता से हुई है. उनके दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं.