Advertisement Section

उत्तराखंड लोअर PCS परीक्षा का सिलेबस बदला, अब मुख्य परीक्षा में चार पेपर होंगे, 675 अंकों की होगी परीक्षा

Read Time:3 Minute, 9 Second

देहरादून, 27 अक्टूबर। सरकार ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) का पाठ्यक्रम भी बदल दिया है। इसमें उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं। कार्मिक विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग को संशोधित परीक्षा पैटर्न भेज दिया है।

पिछले दिनों शासन ने आयोग को लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती का अधियाचन भेजा था। चूंकि इस परीक्षा का सिलेबस बदलना था, इसलिए आयोग ने संशोधन भी भेजने को कहा। अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन स्याल की ओर से आयोग को भेजे गए नवीन पाठ्यक्रम के मुताबिक ही अब भर्ती होगी। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।

प्री परीक्षा सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण की पूर्व की भांति 150 अंकों की ही होगी, जिसके लिए दो घंटे का समय होगा। परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में पहले 200-200 अंकों के दो पेपर होते थे, जो बढ़ाकर चार कर दिए गए हैं। सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें दो घंटे में छह सवाल करने होंगे। दूसरा निबंध का पेपर भी 100 अंकों का होगा। निबंध लिखने को दो घंटे का समय मिलेगा। तीसरा सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर होगा, जो 200 अंकों का होगा। इसमें तीन घंटे में 20 सवाल करने होंगे। चैथा सामान्य अध्ययन-द्वितीय पेपर होगा, जिसमें 200 अंकों के 20 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे।

पहले इंटरव्यू 50 अंकों का होता था, इसे 75 कर दिया है। इस तरह लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा अब 450 अंकों के बजाय 675 अंकों की होगी। आयोग प्रवक्ता भर्ती की भांति ही बिना राज्य आंदोलनकारी आरक्षण इसका विज्ञापन भी जारी करेगा। आरक्षण पर शासन से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती
नायब तहसीलदार– 36, उप कारापाल– 14, पूर्ति निरीक्षक- 36, विपणन निरीक्षक– 6, आबकारी निरीक्षक- 5, जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 4, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक– 2, गन्ना विकास निरीक्षक- 6, खांडसारी निरीक्षक- 3, श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 5.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post छात्रसंघ चुनाव को लेकर स्टूडेंट्स का पारा ‘HIGH’, सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू
Next post बाबा रामदेव ने हरियाणा में आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाने की घोषणा की जो हरिद्वार से भी बड़ा होगा