नई दिल्ली, 17 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं. इस बार उन्होंने अपने लिए जीवनसाथी चुन लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. अब जल्द ही यह दोनों शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं. ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड हो रही है. अब प्रिया के पिता पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक केराकत तूफानी सरोज इस पर रिएक्शन दिया है.
तूफानी सरोज सगाई की अटकलों पर विराम लगाते हुए फोन पर बात करते समय बताया कि, ‘वह अपने दूसरे नंबर के दामाद जो अलीगढ़ में जज के रूप नौकरी करते हैं उन्हीं के घर पर शादी में गए थे. इस दौरान रिंकू सिंह से मछली शहर के सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर बातचीत चल रही है’. वही सगाई की जो सोशल मीडिया में अटकलित चल रही है उसे पर विराम लगाते हुए कहा कि, ‘अभी इस रिश्ते को लेकर बातचीत दोनों तरफ से की गई है अभी सगाई को लेकर बात आगे नहीं बढ़ी है’.
रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज के साथ की सगाई
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. रिंकू अब इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. उनकी सगाई की खबर पर उनके कोच ने मसूदु जफर अमीनी ने मीडिया से बात करते हुए मोहर लगाई है. मसूदु जफर अमीनी के मुताबिक रिंकू सिंह के नए घर यानी अलीगढ़ के ओजोन सिटी में 16 जनवरी को यह कार्यक्रम हुआ. प्रिया के पिता तूफानी सरोज गुरुवार को अलगीढ़ आए और रिंकू और प्रिया सरोज की सगाई कराई गई. रिंकू ने भारत के लिए 2 वनडे मैचों में 55 रन और 30 टी20 में 507 रन बनाए है.
कौन है प्रिया सरोज?
प्रिया सरोज एक भारतीय राजनेता है. वो एक वकील भी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है. इसके साथ ही उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की है. इस समय वह समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. वह 25 वर्ष में ही सांसद बन गई थी. प्रिया वह लोकसभा के लिए चुनी जाने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवारों में से एक हैं. उनके पिता उत्तर प्रदेश के 3 बार के सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज है.
प्रिया के पिता उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार (1999, 2004 और 2009) सांसद रहे चुके हैं. अब प्रिया भी इस सीट से सांसद हैं. रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वराणसी में हुआ था. वह राजनीति में दबदबा रखने वाले खानदान से आती हैं.