Advertisement Section

रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज, फिल्मी सितारों ने बिखेरा जलवा

Read Time:4 Minute, 9 Second

कोलकाता, 22 मार्च। आईपीएल के 18वें सत्र का आगाज रंगारंग अंदाज में हुआ। शनिवार को कोलकाता के ईडेन गार्डंस में आईपीएल के उद्घाटन समारोह की शुरुआत शाहरुख खान के भाषण के साथ हुई जिसके बाद मशहूर बॉलीवुड गायक श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद के फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस से महफिल लूटी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। जिसके बाद बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति पेश की।

श्रेया ने जीता फैंस का दिल
समारोह की शुरुआत श्रेया घोषाल ने की। उन्होंने मेरे ढोलना… गाने से शुरुआत की। इसके बाद श्रेया ने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी करीब 15 मिनट से अधिक समय तक प्रस्तुति दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रेया ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी प्रस्तुति का अंत किया।

दिशा के डांस ने लूटी महफिल
उद्घाटन समारोह में दिशा ने चार चांद लगाए। उन्होंने अपने शानदार डांस से फैंस का दिल जीता। फिर पंजाबी गायक करण औजला ने रंग जमाया। अंत में शाहरुख ने रिंकू सिंह और विराट कोहली के साथ डांस किया। गत चैंपियन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। शाहरुख के साथ मंच पर बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी, दिशा पाटनी, श्रेया घोषाल, करण औजला, रहाणे और पाटीदार मौजूद थे।

कोहली और शाहरुख ने लगाये ठुमके
उद्घाटन समारोह के दौरान शाहरुख के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर विराट कोहली थिरके। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस दौरान विराट कोहली को आईपीएल के 18 सीजन पूरे होने पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

उद्घाटन समारोह के अंत में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ट्रॉफी लेकर मंच पर आए। रिंकू और शाहरुख ने ‘लुट-पुट गया’ गाने पर डांस किया और इस दौरान कोहली भी बगल में खड़े रहे। शाहरुख खान ने मंच पर आकर दर्शकों को संबोधित किया। शाहरुख ने कहा, ‘केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनकी जमकर सराहना की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने को कहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव में पतंजलि पहुंचे सीएम, बोले- शास्त्र सृष्टि के रहस्यों को जानने का माध्यम
Next post डीजीजीआई की बड़ी कार्रवाई, 357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक; करीब 2 हजार बैंक खाते जब्त