Advertisement Section

संपन्न हुए निकाय चुनाव में केवल एक वोट मिला प्रत्याशी को, परिवार ने भी नहीं दिया साथ

Read Time:2 Minute, 10 Second

देहरादून, 27 जनवरी। उत्तराखंड निकाय चुनाव में अजब-गजब नजारे देखने को मिले। उधम सिंह नगर जिले के एक वार्ड में ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। नगला नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में एक निर्दलीय प्रत्याशी को केवल एक वोट मिला, वो भी उनका खुद का।

उधमसिंहनगर नगर पालिका का मामला
नगला नगर पालिका में वार्ड मेंबर पद के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को महज एक वोट मिला। वार्ड में कुल 367 मतदाता थे, लेकिन वरुण कुमार को उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों तक ने वोट नहीं दिया। मतगणना के दौरान सामने आए इस नतीजे ने प्रत्याशी और क्षेत्र के लोगों को चौंका दिया। इस वार्ड में देवेंद्र यादव ने 165 वोट पाकर जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर गंगावती देवी रहीं, जिन्हें 118 वोट मिले। वहीं, चिराग शर्मा को 6 वोट प्राप्त हुए। एक वोट नोटा में गया और छह वोट रद्द कर दिए गए।

पहली बार हुए थे नगरपालिका के चुनाव
उधम सिंह नगर जिले की यह घटना इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि यहां पहली बार नगर पालिका का चुनाव हुआ था। सात वार्डों वाली इस नगर पालिका में अन्य प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा। लेकिन वरुण कुमार को केवल एक वोट मिलना हास्य और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। इस चुनावी घटना से यह सीख मिलती है कि राजनीति में केवल नामांकन भरना ही काफी नहीं होता, लोगों का भरोसा जीतना भी उतना ही जरूरी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विजय प्रसाद थपलियाल ने कुंभ में मंदिर समिति प्रचार-प्रसार स्टाल का किया निरीक्षण
Next post 2010 के बाद हुई है शादी तो कराना होगा पंजीकरण, वरना 10 से 25 हजार रुपये तक जुर्माना, जानें पूरी प्रक्रिया