Advertisement Section

शिक्षकों को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा, कई घायल, एक गंभीर

Read Time:2 Minute, 33 Second

टिहरी, 23 सितम्बर। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं टिहरी में शिक्षकों को लेकर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 12 शिक्षक सवार थे. वाहन चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था, जोकि नागथली छोटी मणि के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन
बता दें कि सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना राजस्व विभाग और थाना चिन्यालीसौड़ पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और थाना चिन्यालीसौड़ पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वहीं घटना की सूचना पर 108 वाहन और एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची. जहां टीम ने देखा कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा है.

वाहन हादसे में कई घायल
मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल के लिए भेजा. वहीं एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था. तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बीते दिनों बस हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि टिहरी में बीते दिनों भद्रकाली से टिहरी रोड की ओर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए थे. बस ऋषिकेश के टिहरी जिले के चंबा की ओर जा रही थी, तभी भद्रकाली से करीब चार किलोमीटर आगे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दरोगा भर्ती दौड़ में सात युवक गश खाकर गिरे, अस्पताल पहुंचाया; दो युवकों ने आपा खोया…मारपीट की
Next post 9वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 सितंबर से, उत्तराखंड के गली टैलेंट को मिलेगा मंच