Advertisement Section

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का वीडियो आया सामने

Read Time:3 Minute, 58 Second

मसूरी, 11 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी है. शादी के सभी कार्यक्रम उत्तराखंड के मसूरी में हो रहे हैं. ऋषभ पंत भी दुबई से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चैंपियन बनने के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और बहन का शादी में शामिल हुए. ऋषभ पंत की बहन की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऋषभ पंत खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.

शादी समारोह के लिए पूरे होटल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शादी समारोह से मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया। साथ ही होटल कर्मचारियों के फोन बंद किए गए थे। अन्य लोगों के भी फोन कैमरा बंद कराए गए थे।

ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने देहरादून पहुंचे धोनी


पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी पत्नी साक्षी, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, नीतेश राणा सहित कई अन्य क्रिकेटर भी पहुंचे हैं। मंगलवार को होटल में हल्दी की रस्म अदा की गई। यहां डिनर पार्टी, गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर करीब ढाई बजे धोनी विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही उनके प्रशंसकों ने उनको घेर लिया। हालांकि धोनी ने किसी से भी कोई बात नहीं की। वहीं, आज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी पहुंचने वाले हैं।

बुधवार को शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी। समारोह में बॉलीवुड सिंगर शादाब फरीदी के भी पहुंचने की सूचना है। वहीं, हरिद्वार के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे हैं। समारोह में ऋषभ पंत ने विधायक उमेश कुमार पर रंग लगाया और दोनों ने जमकर ढोल-नगाड़ों के साथ डांस किया। वीडियो में दुल्हन साक्षी पंत भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा खास रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को शामिल किया गया है. हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

साक्षी ने देहरादून के दून कालेज से पढ़ाई की है
बता दें कि ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से हो रही है. अंकित चौधरी और साक्षी एक-दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं. अंकित चौधरी इंग्लैंड में रहते हैं. 5 जनवरी 2024 को ही दोनों ने लंदन में सगाई की थी. सगाई की तस्वीरें साक्षी और ऋषभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. ऋषभ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, बधाई हो बहन. साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. साक्षी अपने भाई ऋषभ पंत से दो साल बड़ी हैं. साक्षी ने देहरादून के दून कॉलेज से पढ़ाई की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर शहनाई बजने वाली है, मसूरी में होगी बहन की शादी
Next post सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ, जानें किराया सहित पूरी जानकारी