Advertisement Section
Header AD Image

उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार मेडल का लगाया शतक, पदक तालिका में टॉप पर सर्विसेज काबिज

Read Time:3 Minute, 49 Second

देहरादून, 13 फरवरी। उत्तराखंड ने अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार 100 से ज्यादा मेडल जीत लिए हैं. गोवा में हुए पिछले नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के खाते में 24 मेडल आए थे, लेकिन उत्तराखंड ने अपने मेडलों की संख्या 4 गुना बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर दी है. जिस पर खेल मंत्री ने खुशी जाहिर की है. वहीं, नेशनल गेम्स पदक तालिका में सर्विसेज नंबर वन पर है.

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सर्विसेज
38वें नेशनल गेम्स मेडल टैली यानी पदक तालिका की बात करें तो सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पहले नंबर पर काबिज है. जिसके पास 68 गोल्ड, 26 सिल्वर और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. अभी तक सर्विसेज के खाते में कुल 121 मेडल आ चुके हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के पास 54 गोल्ड, 71 सिल्वर और 73 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से महाराष्ट्र की झोली में सबसे ज्यादा 198 मेडल गिर चुके हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर हरियाणा है. हरियाणा के पास 48 गोल्ड, 47 सिल्वर और 58 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से हरियाणा के पास 153 मेडल आ चुके हैं.

उत्तराखंड के खाते में आ चुके हैं 24 गोल्ड
वहीं, अगर उत्तराखंड की बात करें तो अभी तक 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. इस तरह से अभी तक उत्तराखंड की झोली में 102 मेडल आ चुके हैं. अगर मेडल टैली की बात करें तो उत्तराखंड 7वें नंबर पर है.

उत्तराखंड की टीम ने पदकों की सेंचुरी लगातार एक इतिहास बना दिया है. बीते कल तक उत्तराखंड की टीम 97 पदक जीत कर एकदम शतक के मुहाने पर आ गई थी. जबकि, नेशनल गेम्स के आखिरी दिन पूरा होते-होते उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदकों का शतक पूरा कर लिया. अब उत्तराखंड 102 मेडल जीत कर सातवें स्थान पर हैं, लेकिन यदि मेडलों की संख्या के अनुसार देखें तो उत्तराखंड चौथे स्थान पर है. जबकि, राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड सबसे ज्यादा मेडल प्राप्त करने वाले राज्यों में तीसरे नंबर पर है.

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना, पदक जीतने पर आउट ऑफ टर्म नौकरी, सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को 4% आरक्षण, पदक विजेताओं को दोगुनी इनाम राशि, खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज जैसी योजनाओं ने देवभूमि को खेल भूमि बनने की तरफ अग्रसर कर दिया है. प्रदेश के गांव-गांव से जो खेल प्रतिभाएं निखरकर इन राष्ट्रीय खेलों में आगे आई है, अब उन्हें एशियाड और ओलंपिक में चैंपियन बनाने के लिए तैयार करेंगे.
-खेल मंत्री रेखा आर्य

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यूसीसी और रजिस्ट्री को पेपरलैस करने के विरोध में आज वकील हड़ताल पर रहेंगे, निकालेंगे आक्रोश रैली
Next post पहली बार यमुनोत्री धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, दो बार ट्रायल में हो चुकी सफल लैंडिंग