Advertisement Section
Header AD Image

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीते 2 गोल्ड मेडल, वाटर स्पोर्ट्स और योगा में किया कमाल

Read Time:3 Minute, 36 Second

देहरादून, 4 फरवरी। 38वें नेशनल गेम्स में आज उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया. आज उत्तराखंड ने 2 गोल्ड मेडल जीते हैं. जिसके तहत एक गोल्ड मेडल वाटर स्पोर्ट्स में तो वहीं दूसरा योगा में जीता है. अभी तक उत्तराखंड के पास एक ही गोल्ड मेडल था. वो वुशु प्रतियोगिता में अचोम तपस ने दिलाए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड के खाते में 3 गोल्ड मेडल आ चुके हैं.

बता दें कि बीती 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. जिसके तहत तमाम प्रतियोगिताएं हो रही है. अगर मेडल टेबल की बात करें तो उत्तराखंड लगातार पिछड़ता जा रहा है. हालांकि, उत्तराखंड के लिए आज यानी मंगलवार का दिन राहत भरा रहा. क्योंकि, एक तरफ जहां बैडमिंटन में उत्तराखंड को 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए तो वहीं 2 गोल्ड मेडल भी झटके.

उत्तराखंड ने आज दूसरा गोल्ड मेडल दोपहर के समय पौड़ी में चल रही कयाकिंग प्रतियोगिता में जीता. जबकि, शाम होते-होते तीसरा गोल्ड मेडल योगासना से हासिल किया. दरअसल, आज सुबह 9 बजे पौड़ी क्षेत्र में पड़ने वाले फूलचट्टी गोल्फ कोर्स रैपिड व्हाइट वाटर वूमेन ओपन कानो स्लालोम सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

ऋषिकेश की रीमा सेन ने कयाकिंग में उत्तराखंड को दिलाया गोल्ड
नेशनल गेम्स में आज उत्तराखंड ने दूसरा गोल्ड जीता है। ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में रीना सेन ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड जीता। उत्तराखंड सरकार द्वारा रीना सेन को 12 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी। किसी भी राष्ट्रीय खेल में किसी भी राज्य की ओर से दी जाने वाली यह सबसे अधिक राशि है। जबकि, इसी कैटेगरी की पुरुष प्रतियोगिता जो कि सुबह 11:45 बजे शुरू हुई थी. उसमें भी ऋषिकेश के ही धीरज सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.

योगासन प्रतियोगिता में भी उत्तराखंड को जीता गोल्ड
वहीं, इसके अलावा अल्मोड़ा में चल रहे आर्टिस्टिक योगासना इवेंट में उत्तराखंड ने आज एक गोल्ड मेडल जीता है. योगा के इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में अजय वर्मा, हर्षित भाटी, शशांक शर्मा, प्रियांशु, रोहित यादव शामिल रहे. इसके अलावा उत्तराखंड ने योगासना ट्रेडिशन सिंगल में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. ट्रेडिशनल सिंगल में दीपक और डबल्स में दीपक एवं विशाल ने सिल्वर जीता.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गढ़वाल विवि के छात्रों ने अपनी मांगें पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
Next post IOCL में जूनियर आ़परेटर समेत सैकड़ों पदों पर तारीख 23 फरवरी तक करें आवेदन