Advertisement Section

रेलवे में टेक्नीशियन के 14 हजार पदों पर दोबारा खुली विंडो, 2 अक्टूबर से आनलाइन आवेदन शुरू

Read Time:3 Minute, 34 Second

रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक के बाद एक बंपर भर्तियां निकल रही हैं। इसी बीच रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए दोबारा से एप्लिकेशन की विंडो खुल रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे अब 2 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इस दौरान अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स:- रेलवे की इस भर्ती के जरिए टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल, ग्रेड 3 ओपन लाइन, और टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप एंड पीयू में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में विस्तार से देख सकते हैं।

टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल 1092, टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन 8052, टेक्नीशियन ग्रेड III वर्कशॉप 5154, कुल 14298.

योग्यता:- आरआरबी टेक्नीशियन की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास आईटीआई सर्टिफिकेट/B.Sc/BE/B.Tech/इंजीनियरिंग या साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

एज लिमिट:– इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी महिला और पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

इस भर्ती के लिए पहले 9 मार्च को भी मांगे गये थे आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म में सुधार कर सकेंगे। इसके लिए 250 रुपये करेक्शन चार्ज लगेंगे। बता दें कि इस भर्ती में पहले 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। वहीं अगस्त में टेक्नीशियन भर्ती में 5 हजार से अधिक पदों पर बंपर इजाफा किया गया। पहले 9,144 पदों पर की जा रही इस भर्ती में अब 14,298 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शनिवार को छात्र गुटोंं में मारपीट के बाद हल्द्वानी में छात्रों ने हंगामा कर हाईवे किया जाम, मीडियाकर्मी के साथ भी बदसलूकी
Next post तीसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ा, रोहित-विराट की एक झलक पाने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों के अरमानों पर फिरा पानी