Advertisement Section
Header AD Image

भतीजी को आशीर्वाद देने गांव पहुंचे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी और राज्यपाल भी हुए शामिल

Read Time:3 Minute, 18 Second

यमकेश्वर, 7 फरवरी। पौड़ी का पंचूर गांव इन दिनों सुर्खियों में है. इसके सुर्खियों में आने का कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. दरसअल, पौड़ी का पंचूर गांव योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव है. इसी गांव में उनकी भतीजी की शादी हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे हैं. आज शाम पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी संपन्न हो गई. इस शादी में योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे.

उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे। यहां वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में शामिल हुए। उसके बाद कांडी गांव में राज्यपाल व सीएम ने स्व. चंद्रमोहन नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी करीब पौने एक बजे पंचूर गांव पहुंचे। कांडी गांव में हेलीपैड बनाया गया था। यहां से सड़क मार्ग से करीब तीन किमी दूर पंचूर गांव पहुंचे।

राज्यपाल व सीएम धामी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। शादी समारोह में सांसद अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी करीब तीन बजे पंचूर से वापस लौट गए।

बीते बृहस्पतिवार को आचार्य बालकृष्ण भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पंचूर गांव पहुंचे थे। राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक रेनू बिष्ट, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मीरा रतूड़ी, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, विनीता लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

वहीं, शनिवार को योगी आदित्यनाथ पंचूर गांव में नवनिर्मित बारात घर का उद्घाटन करेंगे।क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर भी शामिल है। इस विद्यालय में उन्होंने कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ा था। सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post महिला अपने दूसरे पति से भरण-पोषण पाने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
Next post आज अपने स्कूल ठांगर जाएंगे योगी आदित्यनाथ, बचपन की यादें करेंगे ताजा