बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए पंजाब नेशनल बैंक में नई भर्ती निकली है। पीएनबी में साइकोलॉजिस्ट के पद पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें योग्य अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर फटाफट फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन की आखिरी तारीख भी नजदीक है। जी हां, अभ्यर्थी लास्ट डेट 16 दिसंबर तक इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
वैकेंसी डिटेल्स
पंजाब नेशनल बैंक की यह भर्ती साइकोलॉजिस्ट की बतौर टेलीकंसल्टेंट के पद के लिए हैं। इसमें एक पद सभी कर्मचारियों के लिए साइकोलॉजिस्ट टेली कंसल्टेंट और एक अन्य पद महिला साइकोलॉजिस्ट टेली कंसल्टेंट का है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से साइकोलॉजी काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.A) की डिग्री होनी चाहिए।
योग्यता साइकोलॉजी काउंसलिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के अलावा इस विषय में पीएचडी/एमफिल आवेदकों को इस पद पर वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों को साइकोलॉजी काउंसलिंग में न्यूनतम 10 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। इस पद पर योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx
आयुसीमा- पीएनबी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 69 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- साइकोलॉजिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 100000 रुपये वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- इस पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पीएनबी की यह वैकेंसी कंसल्टेंट की है। ऐसे में उम्मीदवारों का चयन एक साल के कॉन्ट्रेक्ट बेस पर किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।