नई दिल्ली, 7 जनवरी। देश के बड़े- बड़े एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का सिंगल प्लेटफॉर्म छात्रों का सच्चा साथी बनकर सामने आया है। 2003 में आईआईटी कानपुर की मदद से लॉन्च किए गए ‘साथी प्लेटफॉर्म’ (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) पर अब 10 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है।
मेडिकल, इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी एंट्रेंस, बैंक, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की तैयारी करने वाले छात्रों को इस प्लेटफॉर्म पर आईआईएम, आईआईटी, जानी- मानी केंद्रीय यूनिवर्सिटीज के शिक्षकों का साथ भी मिल रहा है। साथी को लगातार अपडेट किया जा रहा है और नियमित रूप से एंट्रेंस की तैयारी में काम आने वाली पाठ्य सामग्री को अपलोड किया जा रहा है। जल्द ही लॉ (कानूनी) एंट्रेंस को भी साथी प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।
JEE, NEET, ICAR, CUET, SSC, BANKING की तैयारी के लिए लाइव क्लासेज से लेकर वीडियो कोर्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। आईआईटी और एम्स के प्रोफेसरों की मदद से कोर्स तैयार होते हैं। साथी पोर्टल पर 8 हजार से ज्यादा इंटीग्रेटिड वीडियो लेक्चर हैं, जिनको प्रैक्टिस प्रॉब्लम, पिछले वर्षों में आए सवाल, शॉर्ट नोट्स, माइंड मैप्स से जोड़ा गया है। अलग- अलग विषय के वीडियो लेक्चर में छात्रों को तैयारी के लिए कंप्लीट पैकेज मिल रहा है।
इसके अलावा 90 हजार से ज्यादा प्रैक्टिस क्वेश्चन भी हैं। सीयूईटी जैसे एग्जाम में जहां का सिलेबस पूरी तरह से एनसीईआरटी पर आधारित है, इस एग्जाम के लिए एनसीईआरटी किताबों से अलग- अलग स्तर के प्रैक्टिस क्वेश्चन बनाए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि पोर्टल पर 18 हजार से ज्यादा ऐसे सेशन मौजूद हैं, जिनमें छात्रों के सवालों के जवाब हैं, इसे doubt clearing sessions का नाम दिया गया है।
छात्रों के मन में जो भी सवाल होते हैं, इन सेशन के जरिए करीब- करीब सभी सवालों के जवाब मिल जाते हैं। प्रैक्टिस क्वेश्चन की कोई कमी नहीं है और अगर छात्रों को उसके बाद भी कुछ दिक्कतें होती हैं तो लाइव क्लासेज का विकल्प भी इस पोर्टल पर है।
आईआईटी, एम्स के सफल परीक्षार्थी भी लाइव जुड़ते हैं:
लाइव डाउट क्लियरिंग सेशन एंड मेंटरशिप स्कीम में आईआईटी और एम्स के 400 से ज्यादा उन छात्रों को जोड़ा गया है, जिन्होंने पहले के वर्षों में ये परीक्षाएं पास की हैं। वे अपना अनुभव साझा करते हैं और एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी को लेकर छात्रों के साथ सीधी बात करते हैं। नये छात्र अपने कोई भी सवाल इनसे पूछ सकते हैं। पिछले वर्षों के क्वेश्चन आसानी से यहां मिल जाते हैं।
जेईई, नीट में आए हुए क्वेश्चन, एनसीईआरटी सिलेबस और महत्वपूर्ण फॉर्मूले यहां पर बताए जाते हैं। पिछले वर्षों में आए क्वेश्चन से छात्रों को इन बड़े एग्जाम में आने वाले सवालों का पैटर्न पता चलता है और प्रैक्टिस क्वेश्चन करने से उनका विश्वास भी बढ़ता है।