Advertisement Section

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता

Read Time:3 Minute, 29 Second

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एच् आई वी एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसेफिक देहरादून में किया गया। उक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के विद्यालयों में से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल अलोक गुप्ता (एस०एच०ओ०) थे। उक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगितामें एच०आई०वी०एड्स, एस०टी०आई०, टी०बी० एवं अन्य स्वास्थ्य विषय पर आधारित प्रश्नोत्तर छात्र-छात्राओं से पूछे गए। उक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार से कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार द्वारा प्राप्त किया गया एवं द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से कु० दीपिका बिष्ट , कु० दिव्यांशी पाठक एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलसो चम्पावत से आयुष शर्मा एवं नवल जोशी द्वारा प्राप्त किया गया प् प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार के कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार द्वारा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाली रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगितामें प्रतिभाग किया जायेगा प् उक्त रीजनल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इस राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में डॉ अजय कुमार नगरकर अपर परियोजना यूसेक्सभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड से डॉ अशोक कुमार गुसाईं महासचिव, हरीश चन्द्र शर्मा उपसचिव, मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश चैधरी सचिव हरिद्वार शाखा, अनिल दत्त प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विकसित भारत संकल्प यात्रा चकराता विकासखंड के दौधा एवं खारसी व धोरा पुड़िया लाखामण्डल पहुंची
Next post जिलाधिकारी सोनिका ने शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।