श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
राजधानी देहरादून के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल दून अस्पताल को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या डॉ0 आशुतोष सयाना से एक भेंट वार्ता के दौरान उन्होनें बताया कि दून अस्पताल पहले जिला अस्पताल हुआ करता था। वही वर्ष 2016 के बाद यह जिला दून अस्पताल दून मेडिकाल में तबदील हो गया है। साथ ही डॉ0 सयाना ने बताया कि दून अस्पताल लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमेशा चिंतत रहता है। यह इस अस्पताल में करीब 2000 से 3000 तक मरीज रोज आना अपने उपचार के आते है। और यहां से ठीक होकर अपने गंतव्य वापस जाते हैं। यही नही आस-पास के पड़ोसी राज्यों से भी यह इलाज कराने आते है।
साथ ही डॉक्टरों से इलाज कराते मरीजो कि इतनी अधिक संख्या में मरीजों के अस्पताल में पहुंचाने से भारी भीड़ रहती है। वही डॉ0 सयाना का कहना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से मरीजों, व तीमारदारों की दिक्कतों को देखते हुए इस मेडिकाल कालेज हॉस्पिटल में विभिन्न सुविधाए मोहिया कराने का प्रयास है। जिसमें पेशेंट्स के लिए लिफ्ट, मेडिकल ऑफिसर्स के लिए केबिन,.अस्पताल की बाउंड्री वाल व पार्किग, इलेक्ट्रिफिकेशन, 4. कॉन्फ्रेंस हॉल, पेशेंट्स के लिए रैंप , ओटी ब्लॉक में 6- मॉड्यूलर ओटी, नॉर्मल ओटी, सेट्रेंलाइज्ड आईसीयू,बिल्डिंग का स्ट्रक्चर,,,ओटी महिला विंग की कनेक्टिविटी, ओटी बाकी है।
वही प्राचार्या डॉ0 आशुतोष सयाना ने यह भी बताया कि इस दून मेडिकल कालेज में ओटी ब्लॉक में से कुल 10 ऑपरेशन थियेटर बनाए हैं। इनमें से 6 ओटी मॉड्यूलर होंगी। वही मॉड्यूलर ओटी में सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, न्यूरो और प्लास्टिक सर्जरी संबंधी ऑपरेशंस होंगे। वही, इसके साथ ही नई बिल्डिंग में सेंट्रेलाइज्ड आईसीयू भी बनना बाकी है। इसके बाद यहां मेडिसिन, सर्जिकल, ईएनटी और जरनल ICU एक साथ हो जाएंगे। वही, उन्होनें ने कहा कि न्यू ओपीडी और ओटी ब्लॉक का स्ट्रक्चर लगभग कंप्लीट हो चुका है। जबकि दून अस्पताल कि ओर से कार्यदाई संस्था के कार्यो को जल्द पूरा करने के लिए कई बार नोटिस भी दिया। वही, इसके बावजूद बिल्डिग का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। जिसमें जल्द अस्पताल का कार्या पूर्ण कर हमे सौप दे। वही डॉ0 सयाना का कहना है कि अब इस वर्ष मार्च तक न्यू ओपीडी और ओटी ब्लॉक का काम पूरा करने की फाइनल डेडलाइन दी गई है। बता दे कि (यूपी राजकीय निर्माण निगम) कार्यदाई संस्था के कार्यो की जांच और रिवाइज्ड एस्टीमेट के चलते काम रुका हुआ है। जिसमें इस मार्च तक दोनों बिल्डिंग को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। वही, इसके बावजूद बिल्डिग का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। वही कार्यदाई संस्था की धीमी चाल के कारण अस्पताल की बिल्डिंग्स का 40 परसेंट काम अधूरा पड़ा है। जिससे मरीजो व अस्पताल को परेशानी का सामना करना पड़ रह है। बता दे कि दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की न्यू ओपीडी और ओटी ब्लॉक बिल्डिंग का काम हर जगह अधूरा है। कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा रिवाइज्ड एस्टीमेट के हिसाब से बजट न मिलने के कारण काम रोका गया है। वही इस मार्च तक दोनों बिल्डिंग को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। साथ गौरतलब है कि वर्ष 2019 में दून मेडिकालेज अस्पताल की अधूरी न्यू ओपीडी का इनॉग्रेशन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया गया था। जिसमें 50 करोड़ से ज्यादा का बजट के साथ 40 परसेंट काम बाकी, वही इसमें 6 मंजिला ओपीडी का प्रोजेक्ट है जो कि ये काम अब तक अधूरे है।