नई दिल्ली, 15 फरवरी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने X पर एक पोस्ट में मौतों की पुष्टि की. भगदड़ की यह घटना रात 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर हुई, जब हजारों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.मृतकों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल, कई घायल अस्पताल में भर्ती, लोकनायक में 15 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तीन की मौत
दिल्ली फायर सर्विस को एक इमरजेंसी कॉल मिली और उसने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेजा. इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. भीड़भाड़ और हंगामे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का रेलवे के अधिकारियों ने खंडन किया और कहा कि यह घटना महाकुंभ के हजारों श्रद्धालुओं के प्लेटफार्मों पर एकत्र होने के बाद हुई.
ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर बदला, इसलिए मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था. घोषणा की गई कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी. इसलिए दोनों तरफ से भीड़ आ गई और भगदड़ मच गई. कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया.’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.’
रेल मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
हर घंटे बेचे जा रहे थे पंद्रह सौ टिकट…
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हर घंटे रेलवे स्टेशन पर 1500 टिकट बेचे जा रहे थे। उम्मीद से ज्यादा भीड़ पहुंचने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और भगदड़ मच गई।
स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी उन लोगों की सहायता कर रहे हैं जो भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।
– नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री