Advertisement Section

टिहरी प्रशासन द्वारा खोली गयी टेलीमेडिसन हैल्लो 555 सेवा से बची कई लोगों की जिंदगी।

Read Time:2 Minute, 52 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

टिहरी : शनिवार  को जाखणीधार ब्लॉक ग्राम बदशारी से एक महिला,  उनकी दादी अपने दोनों बच्चे के साथ जिला चिकित्सालय मे आये.

  बच्चो के पिता पूना मे  किसी होटल मे काम करते हैं जिससे इस  परिवार का लालन-पोषण होता  हैं.
जिला अस्पताल मे आने पर इनको  जानकारी न होने के कारण  पूर्व से चली आ रही  टेली मेडिसिन 555 सेवा योजना के माध्यम से बेबी अंशुल उम्र-8 साल / बेबी निकी उम्र-5 साल जिसे 5,6 दिनों से टायफाइड की शिकायत थी.
बच्चे को खाने – पीने मे भी दिक्कत आ रही थी.
वहीं दूसरे  बच्चे को बुखार-खासी की शिकयत थी टेली मेडिसिन  सेवा की टीम द्वारा बच्चों को  बाल रोग विशेषज्ञ से दिखा कर  निःशुल्क टायफायड की जांच की,  साथ ही साथ टेलीमेडिसिन मे  कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी गुसाई  एवं डॉ अर्चिता जैन द्वारा परिवार और बच्चो को हर सम्भव योजना के माध्यम से मदद के साथ इस तरह के पूर्व से दुरुस्त ग्रामीणों से आये लोगो की सहायता करना योजना की प्राथमिकता बताई.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इस परिवार के छोटे  बच्चों के लिए तत्काल ऐसे गरीब बच्चों परिवार को प्राथमिकता के साथ बाल रोग विशेषज्ञ  को तत्काल निर्देशित किया कि बच्चों की बीमारी की जांच और आगे की कार्यवाही समय से की जाए साथ ही  टेलीमेडिसिन योजनाओं के माध्यम से वर्ष  2017 से आज तक जनपद के ऐसे हजारो गरीब परिवार एवं चिकित्सालय मे  आने के बाद परिवार को सम्पूर्ण जानकारी न होने कारण टेलीमेडिसिन टीम को जब भी सूचना मिलती है तो कर्तव्य के साथ मरीजो की पूरी मदद  करते हैं जिसके लिए उन्होंने  टीम की सहराना की.
उन्होंने कहा टिहरी प्रशासन  द्वारा खोली गयी  इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मरीज को मिलने से जनपद के दुरुस्त ग्रामीण इलाको से आये जनमानस को काफी सहयोग मिल रही है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रभुपाल सिंह रावत बतमीज और दलाल है, विधायक रिखणीखाल।
Next post 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह हुए शहीद, पार्थिव शरीर को दी गयी श्रद्धांजलि।