Advertisement Section

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा

Read Time:2 Minute, 34 Second

चुनाव 2022 

उत्तराखंड में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 1413 नए संक्रमित, जोशीमठ-औली रोपवे के 27 कर्मचारी भी चपेट में देहरादून 270 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 332173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  कोरोना के मामले – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में 1413 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण दर 07.79 प्रतिशत हो गई है। जबकि 482 संक्रमित ठीक हुए हैं। 14118 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 350885 हो गई है। 

उत्तराखंड में चुनावी माहौल के बीच कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में एक दिन में 1413 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 505 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में हालात चिंताजनक: संस्थानों में सामूहिक रूप से मिलने लगे हैं कोरोना मरीज नैनीताल में 139, हरिद्वार में 299, पिथौरागढ़ में 08, अल्मोड़ा में 21, ऊधमसिंह नगर में 203, चंपावत में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में 08, बागेश्वर में 03, पौड़ी में 147, चमोली में 34, रुद्रप्रयाग में 12 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है। राज्य में कुल 332655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94.80 प्रतिशत दर्ज की गई। कुल मृतकों की संख्या 7424 हो गई  सियासी रैलियों पर 16 तक रोक, स्कूल भी बंद रहेंगे, एसओपी जारी 

जोशीमठ-औली रोपवे के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
चमोली जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार को जोशीमठ-औली रोपवे के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जबकि दो कर्मचारी दो दिन पहले पॉजिट हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आदर्श चुनाव आचार संहिता विद्यमान हो गई है।
Next post चमोली गढ़वाल के पोखरी ब्लाक के नौली गांव के निवासी देवेन्द्र सिंह नेगी बेरोजगार नौजवानों के लिये प्रेरणास्रोत बने ।