Advertisement Section

उत्तराखंड में जल्द होगी 391 एएनएम की भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होगा वेरिफिकेशन

Read Time:2 Minute, 53 Second

देहरादून, 2 सितम्बर। उत्तराखंड सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 391 एएनएम (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता) को चयन करने के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के तिथियों का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 18 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक वर्षवार अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित अभ्यर्थियों का सालवार मेरिट के आधार पर परिणाम घोषित किए जायेंगे. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है. जिसके चलते विभाग में लम्बे समय से तमाम संवर्गों में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है. इसी क्रम में एएनएम के खाली पड़े 391 पदों पर जल्द ही तैनाती दी जाएगी. जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जायेगी. 18 सितम्बर 2024 से शुरू होने जा रहे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों के संलग्न प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांचा जाएगा.

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ सम्बंधित डॉक्यूमेंट्स की दो-दो स्वप्रमाणित फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. ऐसे में चयनित एनएचएम कर्मियों को प्रदेश के तमाम जिलों के अस्पतालो में तैनात किया जाएगा. धन सिंह रावत ने कहा राजकीय चिकित्सालयों में एएनएम की तैनाती होने से स्थानीय स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं, जच्चा-बच्चा के टीकाकरण में तेजी आयेगी. इसके साथ ही सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से जनता के बीच प्रचार-प्रसार हो सकेगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post चमोली नंदानगर नाबालिग छेड़छाड़ मामला, आरोपी नाई बिजनौर से गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन जारी 
Next post रैगिंग से परेशान दो छात्राओं के अभिभावकों ने यूनिवर्सिटी से अपनी बेटियों के प्रवेश निरस्त करने की मांग की