Advertisement Section

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के जंगल में बिजली गिरने से 43 भेड़-बकरियां मरीं

Read Time:1 Minute, 46 Second

उत्तरकाशी, 11 अक्टूबर। उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के धारा गांव के जंगल में वज्रपात होने से 43 भेड़-बकरियों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम के द्वारा मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया गया तथा प्रभावित भेड़पालकों को एक लाख बहत्तर हजार की राहत राशि वितरित की गयी।

तहसील मोरी के अंतर्गत धारा गांव के निकटवर्ती बायलुड़ी तोक के जंगल में गत सायं करीब 6 बजे अचानक वज्रपात होने के कारण धारा, जखोल व फिताड़ी गांव के भेड़पालकों की भेड़-बकरियों की मृत्यू होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर आज राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहॅुचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दी है।

तहसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल ने बताया कि इस घटना में धारा गांव के पांच, जखोल के पॉंच और फिताड़ी गांव के दो भेड़पालकों की कुल 24 बकरी, 16 भेड़ एवं 3 मेमनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुसार प्रति मृत पशु चार हजार रुपए की दर से कुल एक लाख बहत्तर हजार रुपये की सहायता राशि प्रभावित लोगों को वितरित कर दी गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम में संपन्न
Next post बदरी-केदार मंदिर प्रसाद के लिए SOP जारी, होगा फूड सेफ्टी ऑडिट, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद फैसला