चमोली, 28 फरवरी। देश के प्रथम गांव माणा के पास भारी बर्फबारी के बीच आज सुबह कुबेर पर्वत से भारी हिमस्खलन हो गया। जिससे बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के 57 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि मजदूर वहां कंटेनर में सो रहे थे। इसी दौरान कंटेनर के ऊपर हिमस्खलन हो गया। इस दुर्घटना में सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए. अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. शेष 42 मजदूरों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण ये घटना हुई है.
जानकारी के मुताबिक, माणा गांव में माणा पास हाईवे पर सड़क सुधारीकरण का काम हो रहा है. ये सभी मजदूर इसी कार्य के लिए यहां मौजूद थे. हादसे के वक्त सभी मजदूर कंटेनर्स के अंदर थे. ये कंटेनर मजदूरों के लिए बनाए गए हैं जो माणा पास एंट्री के पास हैं. भारी बर्फबारी के कारण सभी कंटेनर्स में ही मौजूद थे. मजदूरों के अलावा यहां मशीन ऑपरेटर्स भी हैं. हिमस्खलन होने पर कुछ लोग बाहर की ओर भागे जबकि बाकी अंदर ही फंस गए. घटना की सूचना पर माणा गांव में कैंप कर रहे सेना व ITBP जवान तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए और रेस्क्यू का कार्य शुरू किया. वहीं, उत्तराखंड के सीएम धामी ने ग्लेशियर टूटने और उसके मलबे में मजदूरों के दबने पर दुख जताया है. उन्होंने भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की कामना की है. हालांकि अभी भारी बर्फबारी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। बर्फबारी रुकने के बाद फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
दो साल से चल रहा है सड़क सुधारीकरण कार्य
पिछले दो साल से माणा गांव-माणा पास (50.987 किमी) हाईवे का सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसके लिए क्षेत्र में मजदूर रह रहे थे। ये मजदूर दिनभर हाईवे चौड़ीकरण कार्य करने के बाद रात्रि विश्राम के लिए माणा पास एंट्री गेट के पास स्थापित कंटेनर में पहुंच जाते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
चमोली माणा ग्लेशियर हादसे के बाद शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं. जानकारी के लिए मोबाईल नं० – 8218867005, 9058441404 दूरभाष नं०- 0135 2664315 पर फोन कर सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नं0- 1070 भी जारी किया गया है.
माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. बीआरओ के कई मजदूर ग्लेशियर के मलबे में दब गए हैं. सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं.
-राजीव स्वरूप, आईजी गढ़वाल
वहीं, चमोली प्रशासन की ओर से बताया गया है कि- फिलहाल भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन हेलीकॉप्टर व अन्य उपकरण वहां तक नहीं पहुंचा पा रहा है. हमने टीमें रवाना कर दी हैं. बर्फबारी लगातार जारी है.
-संदीप तिवारी, डीएम चमोली