Advertisement Section

घास-पानी लेने जंगल गयी महिला को बाघ ने मार डाला, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

Read Time:4 Minute, 2 Second

रामनगर 18 दिसम्बर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर वनप्रभाग क्षेत्र के रिंगोडा गांव में बुधवार 18 दिसंबर को बाघ ने बुजुर्ग महिला का शिकार किया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को करीब तीन घंटे तक बंद रखा. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रिंगोड़ा गांव की रहने वाली 70 साल की तुलसी देवी दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास-पानी लेने गई थी. इसी दौरान बाघ ने तुलसी देवी पर हमला कर दिया. बाघ तुलसी देवी को घसीटकर कोसी नदी की ओर ले गया. साथ गयी अन्य दोनों महिलाओं ने बाघ के हमले की जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग को दी.

मजार नाले के पास मिला महिला का शव
महिला पर बाघ के हमले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम भी जंगल में पहुंची. काफी ढूंढने के बाद तुलसी देवी का शव मजार नाले से करीब 500 मीटर दूर पड़ा मिला. ग्रामीण करीब दो किमी पैदल चलकर शव को गांव लेकर गए और नेशनल हाईवे 309 को जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने हैंडपंप की मंजूरी पर खोला जाम
घटना के बाद मौके पर पहुंचे रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों से बातचीत की. कई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकाला. इसके बाद रामनगर तहसीलदार कुलदीप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत कर गांव में पानी के लिए हैंडपंप लगाने को लेकर पांच लाख रुपए की मंजूरी दिलवाई, क्योंकि ग्रामीणों का कहना था कि उनको पानी के लिए जंगल में जाना पड़ता है, जिससे बाघ का खतरा लगातार बना रहता है.

अकेले जंगल में न जाने की अपील
डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि इलाके में वन कर्मियों की गश्त लगा दी गई है. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है. जल्द ही इलाके में पिंजरा लगाकर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा.

बाघ को पकड़ने के मिले आदेश
उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक से हुई वार्ता के बाद विधायक ने इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी. मृतका के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद आकोशित ग्रामीणों ने जाम खोला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों, स्कूलों और हास्टल में लगेंगे सोलर पैनल, CS ने जारी किए निर्देश
Next post रसोई में गैस की समस्या खत्म करेगा सूर्य नूतन चूल्हा, एक बार चार्ज होने पर 24 घंटे तक चलेगा